बर्थडे स्पेशल : वीवीएस लक्ष्मण हुए 43 के, ये हैं 5 टॉप पारियां

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 01 नवम्बर 2017, 4:47 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण बुधवार को 43 साल के हो गए। वेरी वेरी स्पेशल के नाम से मशहूर कलात्मक बल्लेबाज लक्ष्मण का जन्म 1 नवंबर 1974 को हैदराबाद (आंध्रप्रदेश) में हुआ था। लक्ष्मण को कलाई का जादूगर माना जाता है। यहां तक कि वे स्ट्रोक खेलने के मामले में कई दफा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से भी बढक़र नजर आते थे। लक्ष्मण पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज हैदराबाद के ही मोहम्मद अजहरुद्दीन को अपना आदर्श मानते हैं और ऑन साइड पर उन्हीं की तरह खेलते थे।

लक्ष्मण में एक ही गेंद को ऑफ और लेग दोनों दिशाओं में खेलने की क्षमता थी। लक्ष्मण ने सबसे ज्यादा खबर ऑस्ट्रेलिया की ली। वर्ष 2003-04 के यादगार दौरे के बाद कंगारू गेंदबाजों ने यह माना कि वे नहीं जानते कि लक्ष्मण को गेंद कहां डाली जाए। एक समय मेडिकल स्टुडेंट रहे लक्ष्मण टेस्ट में आम तौर पर छठे नंबर (फोर्थ डाउन) पर उतरते थे और साझेदारी के लिए पुछल्ले बल्लेबाजों का बढिय़ा इस्तेमाल करते थे।

हालांकि लक्ष्मण में एक कमी यह थी कि वे कई बार 20-30 के स्कोर तक पहुंच जाते थे, लेकिन इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाते थे। वर्ष 2011 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब बल्लेबाजी के बाद लक्ष्मण ने वर्ष 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लक्ष्मण ने वर्ष 1996 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। लक्ष्मण ने 134 टेस्ट में 45.97 के औसत से 8781 रन बनाए। उनके खाते में 56 अर्धशतक और 17 शतक हैं। साथ ही वे 86 वनडे में 30.76 के औसत व 71.23 के स्ट्राइक रेट से 2338 रन बनाने में सफल रहे।

उनके बल्ले से 10 फिफ्टी व 6 सेंचुरी निकली। लक्ष्मण ने टेस्ट में दो विकेट भी लिए। लक्ष्मण के व्यक्तिगत जीवन पर नजर डालें तो वे 16 फरवरी 2004 को जीआर शैलजा के साथ विवाह बंधन में बंधे थे। उनके एक बेटा सर्वाजित व बेटी अचिंत्या हैं। लक्ष्मण का संबंध भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन से भी है। लक्ष्मण इन दिनों कमेंटेटर की भूमिका में दिखते हैं।

अब हम नजर डालेंगे वीवीएस लक्ष्मण की 5 सबसे बड़ी पारियों पर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

मैच : टेस्ट
कब से शुरू : 11 मार्च 2001
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 281 रन, 452 गेंद, 44 चौके
नतीजा : भारत 171 रन से जीता


ये भी पढ़ें - 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां

2

मैच : टेस्ट
कब से शुरू : 29 अक्टूबर 2008
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : नाबाद 200 रन, 301 गेंद, 21 चौके
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - वीरेंद्र सहवाग ने ली चुटकी, तो रॉस टेलर ने कुछ यूं दिया जवाब

3

मैच : टेस्ट
कब से शुरू : 2 जनवरी 2004
कहां : सिडनी
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 178 रन, 298 गेंद, 30 चौके
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - वीरेंद्र सहवाग ने ली चुटकी, तो रॉस टेलर ने कुछ यूं दिया जवाब

4

मैच : वनडे
कब : 24 जनवरी 2004
कहां : एडिलेड
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
पारी का विवरण : 131 रन, 138 गेंद, 13 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 3 रन से जीता


ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...

5

मैच : वनडे
कब : 24 मार्च 2004
कहां : लाहौर
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 107 रन, 104 गेंद, 11 चौके
नतीजा : भारत 40 रन से जीता

ये भी पढ़ें - वीरेंद्र सहवाग ने ली चुटकी, तो रॉस टेलर ने कुछ यूं दिया जवाब