नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर करीब दो दशक से टेनिस कोर्ट पर सक्रिय हैं। 36 साल के होने के बावजूद उनकी फिटनेस और फॉर्म कमाल की है। फेडरर ने एक दिन पहले बासेल (स्विट्जरलैंड) में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो को फाइनल में हराकर स्विस इंडोर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था।
यह फेडरर के करिअर का 95वां एकल एटीपी खिताब है। वे ओपन युग में एकल वर्ग में सर्वाधिक एटीपी खिताब जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उल्लेखनीय है कि ओपन एरा की शुरुआत वर्ष 1968 से हुई थी। इसके बाद से ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों में एमेच्योर के साथ प्रोफेशनल खिलाडिय़ों को भी चुनौती पेश करने की इजाजत मिल गई थी।
फेडरर फिलहाल विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। फेडरर पुरुष वर्ग में सबसे ज्यादा 19 ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं। फेडरर आठ विंबलडन, 5-5 ऑस्ट्रेलियन और यूएस ओपन तथा एक बार फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं। फेडरर इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन व विंबलडन चैंपियन हैं। इसके अलावा वे वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक में रनरअप रहे थे।
अब हम देखेंगे ओपन एरा में सर्वाधिक एटीपी खिताब जीतने वाले 5 और टेनिस स्टार का प्रदर्शन :-
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिम्मी कोनर्स (अमेरिका)
अवधि : 1972 से 1996 के बीच
एटीपी सिंगल्स खिताब : 109
ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...
इवान लेंडल (चेकोस्लोवाकिया, अमेरिका)
अवधि : 1978 से 1994 के बीच
एटीपी सिंगल्स खिताब : 94
ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5
जॉन मैक्नरो (अमेरिका)
अवधि : 1978 से 2006 के बीच
एटीपी सिंगल्स खिताब : 77
ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...
राफेल नडाल (स्पेन)
अवधि : वर्ष 2001 से जारी
एटीपी सिंगल्स खिताब : 75
ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...
रॉड लेवर (ऑस्ट्रेलिया)
अवधि : वर्ष 1968 से 1976 के बीच
एटीपी सिंगल्स खिताब : 74
ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5