समीक्षा सीक्रेट सुपरस्टार: कहानी सामान्य लेकिन अंदाज खास, दमदार डायरेक्शन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017, 3:14 PM (IST)

डायरेक्टर: अद्वैत चंदन
स्टार कास्ट: आमिर खान, जायरा वसीम, मेहर विज, राज अर्जुन
बॉलीवुड में आमिर खान ऐसा नाम है जिनकी फिल्मों का लोग इंतजार करते हैं। सभी जानते हैं कि आमिर खान कम फिल्में करते हैं लेकिन जो करते हैं वह अलग हटकर होता है। लंबे समय बाद इस दिवाली पर आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार रिलीज हुई। अन्य फिल्मों की तरह आमिर की यह फिल्म भी कुछ अलग हटकर है। इस फिल्मम्में आमिर खान का एक अलग ही लुक नजर आया। वहीं अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनने वाली पहली हिंदी फिल्म है। आमिर की इस फिल्म में भी एक सोशल मैसेज दिया गया है। सीक्रेट सुपरस्टार के जरिए घरेलू हिंसा और यौन उत्पीडऩ की समस्या को दिखाया गया है।

फिल्म की कहानी तो सामान्य है लेकिन इसे एक खास अंदाज में दिखाया गया है। इस फिल्म के किरदारों को आप रोजर्मरा की जिंदगी से जुडा देखेंगे। सिनेमेटोग्राफी, लोकेशन, स्क्रिप्ट डायलॉग्स और स्क्रीनप्ले कमाल का है। वहीं अगर दंगल गर्ल जायरा वसीम की एक्टिंग की बात करें तो इस फिल्म में भी जायरा ने बेहतरीन अभिनय किया है। जायरा की मां के रोल में अभिनेत्री मेहर विज ने भी उम्दा काम किया है। सभी कलाकारों ने फिल्म में अच्छी एक्टिंग की है। यह फिल्म आपको हंसाएगी भी और आपको भावुक भी कर देगी।

कहानी:

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार गुजरात के वडोदरा की रहने वाली लडकी इंसिया की है। इंसिया एक गायिका बनना चाहती है लेकिन वह अपने पापा से काफी डरती है। वह अपने पिता को अपने सपनों के बारे में कभी बता नहीं पाती है। वहीं इंसिया के सपने पूरे करने में उसकी मां काफी मदद करती है। हांलांकि वह भी अपने पति से डरती है।

वहीं इंसिया का पिता फारुख पूरे घर में खुद की ही मर्जी चलाता है। फारुख परिवार सहित सऊदी अरब शिफ्ट होना चाहता है। वहीं इंसिया अपने सपने पूरे करने के लिए मुंबई जाना चाहती है। इस बीच इंसिया की मुलाकात स्ट्रगलिंग म्यूजिक डायरेक्टर शक्ति कुमार से होती है। शक्ति की एंट्री के बाद कहानी में बहुत सारे मोड़ आते हैं।