रणजी ट्रॉफी : बड़ौदा टीम में इरफान की जगह इन्हें मिली कप्तानी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 अक्टूबर 2017, 12:13 PM (IST)

वडोदरा। हरफनमौला खिलाड़ी दीपक हुड्डा को रणजी ट्रॉफी में दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान की जगह बड़ौदा टीम की कप्तानी सौंपी जा रही है। बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) के सचिव स्नेहल पारिख ने इसकी पुष्टि की। बीसीए के सचिव ने बताया कि हम हुड्डा को कप्तान बना रहे हैं और केदार देवधर टीम के उप-कप्तान होंगे।

पहले दो रणजी मैचों में बड़ौदा टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले पठान को एक नवम्बर को त्रिपुरा के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। बीसीए के सचिव ने हालांकि, यह भी कहा है कि 33 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी पठान को इसलिए, टीम में शामिल नहीं किया गया है, ताकि अन्य युवा खिलाडिय़ों को मौका मिल सके।

पारिख ने कहा, पठान ने पहले दो मैच खेले हैं। हमें अपनी प्रणाली का पालन भी करना होगा। हमने इस प्रणाली को युवा टीम के निर्माण के लिए बनाया है। इस कारण, हमें युवा खिलाडिय़ों को भी मौका देना होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गाजियाबाद के एम्बेसडर बने सुरेश रैना

गाजियाबाद।
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना को रविवार को यहां एक समारोह में गाजियाबाद नगर निगम (जीएमसी) का ब्रैंड एम्बेसडर बनाया गया। स्वच्छ भारत अभियान के संयुक्त सचिव और निदेशक वी.के. जिंदल ने इसकी घोषणा की। जिंदल ने कहा, गाजियाबाद के लिए यह गर्व की बात है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टार खिलाड़ी रैना जीएमसी के ब्रैंड एम्बेसडर बने हैं और साथ ही स्वच्छ भारत के भी ब्रैंड एम्बेसडर हैं।

गाजियाबाद निगम आयुक्त सी.पी. सिंह ने कहा, मैं आभारी हूं कि रैना ने जीएमसी के ब्रैंड एम्बेसेडर बनने के मेरे प्रस्ताव को स्वीकार किया। रैना गाजियाबाद के निवासी हैं। यह उत्तर प्रदेश में 16 नगरपालिका निगमों के बीच एकमात्र ऐसा शहर है, जिसे खुले शौच से मुक्त घोषित किया गया है। इस अवसर पर रैना ने कहा, मैं नगर निगम को अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवा दूंगा। मैं इस शहर से भावुक रूप से जुड़ा हुआ हूं। इससे मुझे विश्व कप का खिताब जीतने तक की क्षमता मिली थी।

ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद