...और इसके साथ ही पहले नंबर पर आए भारतीय स्टार कोहली

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 29 अक्टूबर 2017, 3:43 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज जारी है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविवार को सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली विशेष उपलब्धि हासिल करते हुए वर्ष 2017 में तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में मिलाकर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए।

कोहली ने जैसे ही 9वां रन बनाया वैसे ही उनके खाते में 2000 रन हो गए। कोहली के इस मैच से पहले 39 मैच में 58.55 के औसत व 92.56 के स्ट्राइक रेट से 1991 रन थे। वे आठ अर्धशतक और सात शतक लगा चुके हैं और उनका टॉप स्कोर 204 रन है।

अब हम देखेंगे वर्ष 2017 में अब तक तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में मिलाकर सर्वाधिक रन जुटाने वाले 5 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका, विश्व एकादश)

मैच : 34
रन : 1988
औसत : 49.70
स्ट्राइक रेट : 70.02
50/100 : 8/7
टॉप स्कोर : 154 रन


ये भी पढ़ें - वीरेंद्र सहवाग ने ली चुटकी, तो रॉस टेलर ने कुछ यूं दिया जवाब

जो रूट (इंग्लैंड)

मैच : 30
रन : 1855
औसत : 63.96
स्ट्राइक रेट : 80.40
50/100 : 12/4
टॉप स्कोर : 190 रन


ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5

फाफ डु प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका, विश्व एकादश)

मैच : 33
रन : 1709
औसत : 53.40
स्ट्राइक रेट : 73.82
50/100 : 12/3
टॉप स्कोर : 185 रन


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका)

मैच : 32
रन : 1610
औसत : 44.72
स्ट्राइक रेट : 86.41
50/100 : 12/3
टॉप स्कोर : नाबाद 168 रन


ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद

निरोशन डिकवेला (श्रीलंका)

मैच : 37
रन : 1603
औसत : 36.43
स्ट्राइक रेट : 89.90
50/100 : 11/2
टॉप स्कोर : 116 रन

ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली