जम्मू-कश्मीर : मुठभेड में लश्कर आतंकी ढेर, एक कांस्टबेल शहीद

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 29 अक्टूबर 2017, 09:38 AM (IST)

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में आज रविवार तडके सुरक्षाबलों से मुठभेड में लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी आतंकी मार गिराया। इस मुठभेड में एक पुलिस कांस्टबेल भी शहीद हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को हाजिन के मीर मोहल्ला में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान (सीएएसओ) शुरू किया। वहीं आतंकियों ने खुद को घिरा हुआ देख फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और एक लश्कर आंतकी को मार गिराया। इस आतंकी की पहचान अली भाई के रूप में हुई है।

वहीं इलाके में मुठभेड़ की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी बाहर निकल आए और सुरक्षाबलों के अभियान में रुकावट डालने के मकसद से पथराव शुरू कर दिया। पुलिस को उन्हें काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बता दें कि घाटी से आतंक का खात्मा करने के लिए इससे पहले सेना ऑपरेशन ऑल आउट तैयार किया है। इसमें सुरक्षाबलों ने कश्मीर में मौजूद 258 आतंकियों की लिस्ट तैयार की थी। इसमें से कई आतंकी मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। इस लिस्ट में लश्कर, हिजबुल मुजाहिदीन और अल बद्र जैसे संगठनों से जुड़े आतंकी हैं। खुफिया एजेंसियों ने मिलकर इन आतंकियों की सूची तैयार की थी। इस लिस्ट में जम्मू-कश्मीर के 13 जिलों के आतंकी शामिल थे। इनमें 130 लोकल आतंकी और 128 विदेशी हैं।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े