सरकार ने दूसरी बार रॉयल्टी बढ़ाकर आमजन पर किया कुठाराघात : पायलट

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 28 अक्टूबर 2017, 7:15 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश में मार्बल, बजरी, चुनाई पत्थर समेत 39 खनिजों पर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा रॉयल्टी बढ़ाये जाने को महंगाई अनियंत्रित करने वाला कदम बताया है।

पायलट ने कहा कि सरकार ने इन वस्तुओं पर 25 से 30 फीसदी रॉयल्टी बढ़ा दी है, जिसकी वजह से बजरी पर प्रति टन 5 रुपए ज्यादा लगेंगे। बजरी की ट्रॉली पर 20 रुपए व ट्रक पर 150 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गत दिनों मार्बल पर जीएसटी भी बढ़ाया था और अब 29 प्रतिशत रॉयल्टी बढ़ने से मार्बल पर भाजपा सरकार बनने के बाद से 341 रुपए की रॉयल्टी में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने वर्ष 2014 में भी मार्बल पर रॉयल्टी बढ़ाकर उसे महंगा कर दिया था। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कोटा स्टोन पर भी 33 रुपए प्रति टन रॉयल्टी बढ़ा दी गई है। इसकी वजह से प्रदेश में उपलब्ध होने वाले कोटा स्टोन का व्यवसाय घट रहा है, जिसके कारण अन्य राज्यों से प्राप्त होने वाली टाइल्स की खपत भवन निर्माण में बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मार्बल व्यवसायियों ने जीएसटी का विरोध किया था, परंतु आज तक सरकार ने उन्हें राहत नहीं दी है और अब रॉयल्टी बढ़ाकर मार्बल उद्योग पर और अधिक विपरीत प्रभाव डाल दिया है। भाजपा सरकार की रॉयल्टी बढ़ाने की यह प्रक्रिया उस अर्थ नीति का हिस्सा है, जिसके द्वारा आम जनता का आर्थिक शोषण बढ़ाया जा रहा है।

पायलट ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार राजकोषीय घाटे को पाटने के लिए जनता पर महंगाई की मार बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद केन्द्र सरकार ने दावा किया था कि लघु उद्योगों को राहत दी जाएगी, परंतु प्रदेश की भाजपा सरकार ने रॉयल्टी बढ़ाकर लघु उद्योगों को पूरी तरह से बंद करने की व्यवस्था कर दी है। उन्होंने कहा कि सरकार को बढ़ी हुई रॉयल्टी को वापस लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे