अहमद पटेल पर लगे आरोपों पर चिदंबरम ने दी सफाई

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 28 अक्टूबर 2017, 5:52 PM (IST)

राजकोट। गुजरात के राजकोट में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शनिवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता अहमद पटेल पर लगे आरोंपों पर सफाई दी। पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने अहमद पटेल के इस्तीफे की मांग पर हैरानी जताते हुए कहा, मैंने अपने दोस्तों से कुछ तथ्य जुटाए हैं। अहमद पटेल हॉस्पिटल के ट्रस्टी थे। मेरा मानना है कि 2015 में ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया या रिटायर हो गए। अब यदि कोई टेक्निशन के रूप में जॉइन करता है और उसका आईएस से जुड़ाव है तो 3 साल पहले के ट्रस्टी को कैसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

जम्मू-कश्मीर की स्वायत्तता की मांग को ठहराया जायज

पी.चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर की स्वायत्तता की मांग को जायज ठहराया है। चिदंबरम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय स्वायत्तता देने के बारे में विचार करना चाहिए। स्वायत्तता देने के बावजूद वे भारत का ही हिस्सा रहेंगे। उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर के लोगों से मेरी बातचीत के जरिए मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि जब भी वे आजादी की मांग करते हैं तो दरअसल, इसमें ज्यादातर लोगों की आजादी का मतलब स्वायत्तता से होता है।

ताजमहल पर विवाद दुखद

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ताजमहल पर हालिया विवाद पर चिदंबरम ने कहा कि यह बहुत ही दुखद है। उन्होंने कहा कि ताज के बारे में जो लोग भी अपमानजनक बयान देते हैं उन्हें या तो ताज के इतिहास की जानकारी नहीं है या फिर वे भारत की साझी संस्कृति से अनजान हैं।

ये भी पढ़ें - परिवार में सारे अंधे,एक शख्स लाता है रोटी