जम्मू-कश्मीर पुलिस का जवान बना आतंकवादी, AK-47 थामे फोटो वायरल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 28 अक्टूबर 2017, 4:27 PM (IST)

जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के ग्रुप में शामिल हो गया है। कुछ दिनों पहले लापता हुए इस पुलिस जवान का नाम इश्फाक अहमद डार है, जो अब आतंकवादी बन गया है। इस आतंकवादी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो हाथ में ए-47 राइफल थामे हुए है। इश्फाक जब घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने शुक्रवार को उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। कश्मीर रेंज के पुलिस आईजी मुनीर अहमद खान ने कहा कि इश्फाक कुछ महीनों से कठुआ के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीसी) में तैनात था। वह घर गया था, लेकिन छुट्टियां खत्म होने के बाद भी ड्यूटी पर नहीं लौटा। अब यह पुष्टि हो गई है कि आतंकी गुट में शामिल हो गया है।

माना जा रहा है कि इश्फाक ने आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा में ज्वॉइन हुआ है। खान ने कहा कि कठुआ पीटीसी से कोई हथियार भी गुम नहीं हुआ है। दरअसल, कुछ खबरों में कहा गया था कि इश्फाक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से हथियार लेकर गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में उसके लश्कर-ए-तैयबा ज्वाइन करने का दावा किया गया है। इससे पहले पीटीसी के एक सीनियर ऑफिसर ने न्यूज एजेंसी को बताया, इश्फाक अहमद कठुआ पीटीसी से छुट्टी पर गया था। उसे 23 अक्टूबर को रिपोर्ट करना था, लेकिन वह नहीं आया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हम उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। पुलिस का यह भी कहना है कि उसे अश्फाक पर शक था। उस पर नजर रखी जा रही थी, लेकिन जब तक वह कोई कदम नहीं उठाता उस पर कोई एक्शन नहीं लिया जा सकता था। अफसर ने बताया कि शोपियां जिले के हेफ शिरमाल गांव के रहने वाले इश्फाक ने 2012 में पुलिस ज्वाइन की थी। आपको बता दें कि बीते कुछ वक्त में घाटी में आठ पुलिस वाले नौकरी छोडक़र आतंकी गुटों में शामिल हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें - जो भी यहां आया बन गया "पत्थर"