उत्तर कोरिया से युद्ध छिड़ा तो पहले ही दिन मारे जाएंगे 3 लाख लोग

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 28 अक्टूबर 2017, 3:55 PM (IST)

सियोल। अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने शनिवार को चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा अमेरिका या उसके सहयोगियों पर किसी भी संभावित परमाणु हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और उसे व्यापक सैन्य कार्रवाई से असफल कर दिया जाएगा। अगर उत्तर कोरिया से युद्ध छिड़ता है तो परमाणु हथियारों के इस्तेमाल नहीं होने की स्थिति में भी लाखों लोग मारे जाएंगे। स्थिति इतनी भयावह हो जाएगी कि पहले ही दिन 3 लाख लोग मारे जा सकते हैं। अमेरिकी कांग्रेस की थिंक टैंक कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस की एक रिपोर्ट के हवाले से ब्लूमबर्ग ने नुकसान का आकलन किया है। 62 पन्नों की यह रिपोर्ट अमेरिकी सांसदों को भेजी गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, अगर युद्ध भडक़ा तो कोरियाई प्रायद्वीप के आबादी घनत्व के हिसाब से 2.5 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित होंगे। इनमें एक लाख के करीब अमेरिकी नागरिक भी होंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक अगर नॉर्थ कोरिया अपने पारंपरिक हथियारों का ही इस्तेमाल करे तो पहले दिन ही 30 हजार से 3 लाख लोग तक मारे जाएंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि नॉर्थ कोरिया के पास 10 हजार राउंड प्रति सेकंड की रफ्तार से फायरिंग की क्षमता है। यह भी बताया गया है कि एक बार जंग का ऐलान होने के बाद यह तेजी से फैल कर चीन, जापान और रूस की भी सेनाओं को इसमें शामिल कर सकता है। अमेरिका के लिए यह युद्ध खासा नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसके मुताबिक युद्ध लडऩे के लिए कोरियाई प्रायद्वीप में बड़ी संख्या में अमेरिकी सेना जुटेगी। ऐसे में काफी ज्यादा मिलिटरी नुकसान की भी आशंका है। ऐसी भी आशंका जताई गई है कि चीन भी इस विवाद में कूद पड़ेगा और यह युद्ध कोरियाई प्रायद्वीप के बाहर तक फैल जाएगा, जिससे नुकसान काफी ज्यादा होगा।

अमेरिका ने उत्तर कोरिया को फिर चेताया



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने शनिवार को कहा कि वह उत्तर कोरिया को परमाणु शक्ति के रूप में स्वीकार करने की कल्पना नहीं कर सकते हैं। पेंटागन प्रमुख ने अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष सोंग युंग-मू के साथ वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, अमेरिका या उसके सहयोगियों पर किसी भी हमले को असफल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, किसी भी परमाणु हथियार के इस्तेमाल का जवाब व्यापक सैन्य कार्रवाई से दिया जाएगा। रक्षामंत्री ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच 49वीं वार्षिक सुरक्षा सलाहकार बैठक (एससीएम) के समापन के बाद यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया ने अनावश्यक और अवैध परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों के साथ क्षेत्र में खतरे की स्थिति बढ़ा दी है। मैटिस ने कहा, अगर वह बैलिस्टिक मिसाइलों और परमाणु बमों के अपने वर्तमान रास्ते पर चलता रहेगा, तो उसे इसका जवाब मिलेगा, जिसके बाद उसकी खुद की सुरक्षा प्रभावित होगी। वहीं, शुक्रवार को दक्षिण कोरिया पहुंचे मैटिस ने कहा था कि अमेरिकी सरकार उत्तर कोरिया के साथ युद्ध नहीं चाहती है, बल्कि कोरियाई प्रायद्वीप का पूरी तरह से परमाणु निरस्त्रीकरण करना चाहती है।

ये भी पढ़ें - सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर