पंचायत प्रसार अधिकारी एक लाख रु. रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 28 अक्टूबर 2017, 3:10 PM (IST)

जयपुर/चूरू। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) चूरू टीम ने शनिवार को कार्यवाही करते हुए पंचायत समिति डूंगरगढ जिला चूरू में कार्यरत पंचायत प्रसार अधिकारी (पीईओ) महावीर प्रसाद शर्मा को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिरीक्षक सचिन मित्तल ने बताया कि परिवादी तुलाराम हाल सरपंच ग्राम पंचायत बाडेला ने एसीबी में यह शिकायत दी कि ग्राम पंचायत का चार्ज दूसरे ग्रामसेवक को देने एवं पीछे के बिल बना कर देने की एवज में महावीर प्रसाद शर्मा प्रचार अधिकारी मुझसे एक लाख रुपये की रिश्वत की राशि की मांग कर रहा हैं।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो निरीक्षक चूरु रमेश के नेतृत्व में उक्त मांग का सत्यापन कर आज महावीर प्रसाद शर्मा पंचायत प्रसार अधिकारी पंचायत समिति डूंगरगढ़ को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया एवं अग्रिम कार्यवाही जा रही हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे