हार्दिक की कांग्रेस को चेतावनी: 3 नवंबर तक आरक्षण पर रुख स्पष्ट करें नहीं तो..

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 28 अक्टूबर 2017, 2:31 PM (IST)

अहमदाबाद। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है लेकिन अब उन्होंने कांग्रेस को ही अल्टीमेटम भी दे दिया है। हार्दिक पटेल ने पाटीदार आक्षरण के मामले में कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया है। हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस 3 नवंबर तक पाटीदारों को संवैधानिक रूप से आरक्षण दिए जाने के मामले में अपना रुख स्पष्ट करने की बात कही है।

हार्दिक ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस 3 नवंबर तक अपना रुख स्पष्ट करे कि वह पाटीदारों को संवैधानिक आरक्षण कैसे देगी। साथ ही हार्दिक ने कांग्रेस को चेतावनी भी दी है कि अगर कांग्रेस ने इस पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया तो अमित शाह जैसा मामला सूरत में होगा। गौरतलब है कि हार्दिक पटेल का बयान ऐसे समय में आया है जब ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

वहीं हार्दिक पटेल ने कुछ दिनों पहले गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया था। कांगे्रस भी गुजरात विधानसभा में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए हार्दिक को अपने पक्ष में करने में लगी है। गुजरात में तीन युवा चेहरे चुनाव को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं, इनमें से एक हार्दिक भी हैं। इसके अलावा अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी। इनमें से अल्पेश ठाकोर तो कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वहीं गुजरात में पटेलों की आबादी 12 फीसदी है लेकिन राजनीतिक नेतृत्व और प्रभाव के मामले में पटेल समुदाय मतदाताओं को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। वहीं ओबीसी की मत हिस्सेदारी 40 फीसदी जबकि दलित मतदाताओं की हिस्सेदारी 7 फीसदी है।

ज्ञातव्य है कि हार्दिक पटेल ओबीसी कोटे के तहत पाटीदारों को आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं। बीजेपी सरकार ने भी पटेलों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की थी लेकिन हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी।

ये भी पढ़ें - यहां महाभारत के भीम आज भी करते हैं शहर की रक्षा