बिहार : जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, चार की हालत गंभीर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 28 अक्टूबर 2017, 10:36 AM (IST)

पटना। बिहार में शराबबंदी के बाद दूसरा बडा हादसा सामने आया है। बिहार के रोहतास जिले के दरवार में अवैध शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला सामने आने के बाद सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है।

आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद जहरीली शराब पीने की वजह से हुआ यह दूसरा बड़ा हादसा है। हालिया हादसे ने एक बार फिर से बिहार सरकार के शराबबंदी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ज्ञात रहे कि इससे पहले पिछले साल अगस्त महीने में गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि शराबबंदी पर बिहार सरकार के कानून को पटना हाई कोर्ट की तरफ से रद्द किए जाने के बाद 2 अक्टूबर 2016 को नया कानून लाकर राज्य को शराब मुक्त बनाने की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें - सही समय पर दिखाने से एडी की बढ़ी हड्डी की सर्जरी से बच सकते है