कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछा-बताएं... क्या ‘टूट’ गया डोकलाम समझौता

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017, 10:30 PM (IST)

नई दिल्ली। डोकलाम में चीनी सेना के दोबारा जमा होने की ताजा रिपोर्ट के बीच कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि क्या डोकलाम समझौता टूट (ब्रीच्ड) गया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने द प्रिंट के डोकलाम पठार के पास जमा हुए चीनी सैनिक, सेटेलाइट फोटो में दिखे न्यूज रिपोर्ट को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री ने यथास्थिति का दावा किया था। सेटेलाइट फोटो में यह गलत साबित हुआ। राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में? उन्होंने पूछा, क्या प्रधानमंत्री देश को अंधेरे में रख रहें हैं। वहां डिसइंगेजमेंट की वास्तविक स्थिति क्या है। सुरजेवाला ने पूछा, क्या डोकलाम समझौता टूट गया है?

सुरजेवाला ने पूछा, सीना थपकाने, लाख आंख और मोदी जी के जीत के दावों का क्या हुआ? विदेश मंत्रालय ने हालांकि डोकलाम में चीनी सेना की उपस्थिति की मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया और कहा कि वहां यथास्थिति बनी हुई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शुक्रवार को साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में यहां कहा, मुझे लगता है, हमें स्थिति की समझ की सही जानकारी होनी चाहिए और इसे बढ़ा चढ़ा कर पेश नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा, मैं यह कहना चाहता हूं कि विवादित क्षेत्र में कोई नई बात नहीं हुई है और 28 अगस्त के बाद इसके आस-पास कुछ नहीं हुआ है। इस क्षेत्र में यथास्थिति बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि भारत और चीन की सेना डोकलाम में दो महीने तक एक-दूसरे के आमने-सामने आ गई थी और 28 अगस्त को दोनों देशों की ओर से इस विवादित क्षेत्र से अपनी सेनाओं को हटाने के फैसले के बाद यह विवाद थमा था।

ये भी पढ़ें - अनाथ और गरीब बच्चों के मन की मुराद पूरी कर रहा है साई सौभाग्य मंदिर