हाईप्रोफाइल ब्लैकमेल कांड़ में एसओजी ने भगौड़े आरोपी वकील को किया गिरफ्तार, 7 महीने से था फरार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017, 8:56 PM (IST)

जयपुर। राजधानी के चर्चित हाईप्रोफाइल ब्लैकमेल प्रकरण में सात माह से फरार चल रहे आरोपी एडवोकेट अनिल यादव को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया। एसओजी ने आरोपी को उस वक्त गिरफ्तार किया जब उसने आज एसीबी कोर्ट में सरेण्डर किया। खास बात ये है कि दो दिन पहले ही कोर्ट ने आरोपी अनिल को भगौड़ा घोषित किया था।

आपको बता दें कि जयपुर के एक मार्बल व्यापारी को वंदना भट्ट उर्फ सुमन कंवर नाम की महिला के माध्यम से अनिल यादव ने दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देते हुए साठ लाख रुपए ऐंठे थे। खास बात ये है कि यह महिला चर्चित ब्लैकमेल गिरोह की सदस्या थी, जो अमीर लोगो से दोस्ती कर संबंध बनाती और फिर उन्हें दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए एंठती थी।

आरोपी महिला ने मार्बल व्यापारी को भी अपना शिकार बनाया था। इसमें आरोपी अनिल यादव ने व्यापारी को ब्लैक मेलर महिला के जरिए लाखों रुपए दिलवाए थे। एसओजी ने ऐसे पूरे गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए करीब दो दर्जन आरोपियों को दबोचा था। इस मामले में आरोपी पिछले 7 महीने से फरार चल रहा था।

इस गिरोह का खुलासा होने के बाद जब एसओजी ने अनिल यादव पर गिरफ्तारी का दबाव बनाया तो वह 11 फरवरी 2017 को फरार हो गया था। एसओजी की टीम आरोपी की तलाश में कई टीमें दौडाई, लेकिन वह नहीं मिला। मगर भगौड़ा घोषित होते ही आरोपी अनिल ने खुद का सरेंडर कर दिया।

फिलहाल एसओजी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है अब एसओजी आरोपी से पूछताछ ऐसे में गिरोह के और भी सदस्यों के बारे में पता लगायेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे