मसूरी: पीएम मोदी ने IAS अकादमी में किया योग

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017, 4:12 PM (IST)

मसूरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय के छात्रों और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के प्रशिक्षुओं के साथ यहां योग किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री अकादमी परिसर के चारो ओर मार्निग वॉक की। योग सत्र निदेशक लाउंज के पास आयोजित किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि मोदी कालिंदी गेस्ट हाउस में ठहरे थे और परिसर में सुबह एक किलोमीटर तक चहलकदमी की। एक अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड दौरे के पहले दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री ने 369 प्रशिक्षु आईएएस से संवाद किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ये लोग जल्द ही आईएएस सेवा में शामिल होंगे। यह संवाद छोटे समूहों में हुआ। बाद में, मोदी हैप्पी वैली गैलरी का दौरा करेंगे और छात्रावास इमारत की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा मोदी 200 मीटर मल्टीफंक्शन सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक की भी आधारशिला रखेंगे।

ये भी पढ़ें - माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक....