PICS:16 साल की यह लडकी इंटरनेट पर मचा रही धमाल, जानें- क्या है मामला

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017, 11:27 AM (IST)

नई दिल्ली। सोशल मीडिया में इन दिनों एक 16 साल की स्कूल लडकी काफी धूम मचा रही है। बताया जा रहा है कि यह लडकी दक्षिण कोरिया के ताइनान की रहने वाली है और इसका नाम चाउ जू यू है। इस स्कूल गर्ल की खूबसूरती और सुरीली आवाज ने लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है।

सोशल मीडिया में जबर्दस्त धूम मचा रही चाउ एक सिंगर भी हैं और उनके वीडियो काफी पसंद किए जा रहे हैं। चाउ सोशल मीडिया में ‘के-पॉप गर्ल’ के नाम से मशहूर हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चाउ ने अपने इंटरव्यू में कहा है, आज में जहा पर भी हूं उसके पीछे मुझे काफी मेहनत से होकर गुजरना पडा है।

ये भी पढ़ें - अंगुली नाक में डालें और धोएं नहीं, रहेंगे फायदे में

इसको बाद वो लडकियों के लिए बैंक ‘ट्वाइस’ की सदस्य बन गई और फिर तो अपने परफॉरमेंस से उसने समा बांध दिया।

ये भी पढ़ें - इन औरतों के लिए सिर्फ नंबर है इनकी उम्र

आपको बता दें कि चाउ के प्रदर्शन के चलते उसे 2015 में ही बेस्ट न्यू फीमेल आर्टीस्ट के एमनेट एशियन अवॉर्ड से नवाजा गया था।

ये भी पढ़ें - इन 15 तस्वीरों में देखें प्रकृतिक का अद्भुत और नायाब नमूना

चाउ को राजनीति की जब समझ भी नहीं थी लेकिन वो तब विवादों में फंस गई जब उसने एक चीनी मीडिया के सामने ताइवान का झंडा लहरा दिया। इसके बाद उसे माफी तक मांगनी पड़ गई थी।

ये भी पढ़ें - स्लीपिंग पोजिशन बताएंगी आपके रोमांस के राज