‘मुझे लगता है कि भुवनेश्वर कुमार काफी उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं’

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017, 2:13 PM (IST)

पुणे। दाएं हाथ के भारतीय मीडियम पेसर भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ समय से टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं। भुवनेश्वर ने यहां बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

मैन ऑफ द मैच चुने गए भुवनेश्वर ने 10 ओवर में 45 रन देकर मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो व हामिश निकोलस के तीन महत्वपूर्ण विकेट निकाले। जीत के बाद मैच में अर्धशतक जमाने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने जीत के लिए गेंदबाजों को श्रेय देते हुए कहा कि उन्होंने न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोक कर आधा काम कर दिया था।

धवन ने कहा कि निश्चित रुप से इन दिनों 230 रन का स्कोर ज्यादा नहीं है। गेंदबाजों ने सचमुच काफी अच्छा काम किया और फील्डरों ने भी उनका पूरा साथ दिया। गेंदबाजों ने हमारे लिए आधा काम कर दिया था। 230 रन के लक्ष्य का पीछा करने का दबाव निश्चित रुप से 300 रन के लक्ष्य का पीछा करने की तुलना में कम ही होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

धवन ने कहा कि भारत ने जब गेंदबाजी की तो कोई सीम मूवमेंट नहीं था और भारतीय गेंदबाजों ने बहुत ही कसी गेंदबाजी की और हमारे लिये अच्छा काम किया। हमने भी उनके तेज गेंदबाजों का अच्छी तरह सामना किया और उनके बल्लेबाजों की तुलना में अच्छा खेले। भुवनेश्वर ने अपना स्तर बढ़ा दिया है और मुझे लगता है कि वे काफी उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। उनका गेंदबाजी में नियंत्रण भी बहुत अच्छा है। यहां तक कि जब वे धीमी गेंद फेंकते हैं तो सुनिश्चित करते हैं कि यह सही लाइन-लेंथ में जाए।

ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद