कानपुर वनडे के लिए ऐसा बोले कीवी स्पिनर मिशेल सेंटनर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017, 1:09 PM (IST)

पुणे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। मुंबई में खेला गया पहला वनडे न्यूजीलैंड ने और पुणे में हुआ दूसरा वनडे भारत ने जीता। अब कानपुर में रविवार (29 अक्टूबर) को होने वाले तीसरे व अंतिम वनडे से सीरीज का फैसला होगा।

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर ने कहा है कि पुणे में शुरुआत में 3 विकेट जल्दी गिर जाने से उनकी टीम पर दबाव बढ़ गया जिससे स्कोर कम रह गया। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने ओपनर मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो और कप्तान केन विलियमसन को शुरुआती 10 ओवर में ही पैवेलियन लौटा दिया था।

सेंटनर ने कहा कि जाहिर तौर पर हार से थोड़ा दुख हुआ। मुझे लगता है कि इसका श्रेय भारत को जाना चाहिए कि उनके गेंदबाजों ने शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया जिससे हमारी टीम दबाव में आ गई। यदि आप पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं तो शुरुआती 3 विकेट 10 ओवर में ही गिर जाना अच्छा नहीं है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सेंटनर ने कहा कि 230 रन का स्कोर कुछ कम रह गया और फिर भारतीय बल्लेबाजों ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, मुझे लगता है कि मैच हमारे हाथ से तब ही निकल गया। शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी की और दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन अंत किया।

हारने का दुख जरूर है लेकिन हम अपनी गलतियों से सीखेंगे और कानपुर में सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेंगे। हम पिछले साल की गलती नहीं दोहराना चाहेंगे। उल्लेखनीय है कि तब भारत में ही आयोजित 5 मैच की सीरीज 2-2 की बराबरी के बाद अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड हार गया था।

ये भी पढ़ें - वर्ष 2017 में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने एल्गर, ये हैं...