छग : 80 हजार के नकली नोटों के साथ 1 गिरफ्तार, कलर प्रिंटर जब्त

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017, 07:56 AM (IST)

रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर क्राइम ब्रांच ने नकली नोट छापकर बाजार में खपाने वाले आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 80 हजार रुपये के नकली नोट और कलर प्रिंटर जब्त किया गया। वह इसका जुआ खेलने और रात में खरीदारी में उपयोग करता था।

अपराध पुलिस अधीक्षक अजातशत्रु बहादुर सिंह ने कहा, ‘‘आरोपी मनोज विश्वकर्मा (44) श्यामनगर तेलीबांधा में विडियो गेम और एसटीडी पीसीओ की दुकान चलाता है। क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि मनोज नकली नोट छापने और खपाने का काम करता है। टीम ने जाल बिछाया और सोमवार शाम को आरोपी को श्याम नगर स्थित घर में ही दबोच लिया।’’

सिंह ने कहा, ‘‘उसकी तलाशी ली गई तो जेब से ही 2-2 हजार रुपये के तीन नकली नोट निकले। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर टीम को घर से 74 हजार रुपये के नकली नोट मिले जो 2-2 हजार के नोटों में थे। आरोपी विगत छह महीनों से नकली नोट छापने का काम कर रहा था। वह रात के समय और जुआ खेलने के दौरान इन रुपयों का उपयोग करता था।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी मनोज पिछले 16 वर्षों से विडियो गेम और फोटो कॉपी का काम करता है।

उन्होंने कहा कि अब तक आरोपी खुद ही छापने और बाजार में खपाने की जानकारी दे रहा है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी तथ्य सामने आ सकते हैं।
-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी