ऑटो ड्राईवर के बेटे हैं सिराज, सनराइजर्स ने दी थी इतनी कीमत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 23 अक्टूबर 2017, 6:06 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेल रही है। इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आयोजन होगा। चयनकर्ताओं ने सोमवार को इसके लिए भारतीय टीम का चयन किया। इसमें दो नए चेहरों श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को जगह दी गई है।

सिराज ने कहा कि मैं जानता था कि भविष्य में मुझे टीम में चुना जाएगा, लेकिन इतनी जल्दी चयन होने की मैंने उम्मीद नहीं की थी। 23 वर्षीय दाएं हाथ के मीडियम पेसर सिराज का जन्म हैदराबाद में हुआ था। उनका क्रिकेटर बनने का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है। सिराज के पिता ऑटो रिक्शा चलाते थे।

सिराज ने पिछले रणजी सत्र में 47 विकेट चटकाए थे और हैदराबाद नॉकआउट दौर में जगह बनाने में सफल रहा। इसके बाद वे भारत ए और शेष भारत की टीम में जगह बनाने में सफल रहे। सिराज की जिंदगी में बड़ा बदलाव तब आया, जब उन्हें पिछले साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए था। सिराज ने आईपीएल में छह मैच में चार विकेट झटके थे। सिराज ने हाल ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अभ्यास मुकाबलों में चार विकेट लिए थे। सिराज को जिस दिन हैदराबाद ने बड़ी रकम देकर खरीदा तो उनका केवल एक सपना था कि वे अपने पिता को कभी आटो रिक्शा नहीं चलाने देंगे और उन्होंने अपना वादा निभाया।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....