पहले नंबर पर आई टॉम लैथम और रॉस टेलर की जोड़ी, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 23 अक्टूबर 2017, 4:44 PM (IST)

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने टॉम लैथम और रॉस टेलर के दम पर भारत के खिलाफ पहला वनडे जीत लिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड को 281 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने चार विकेट रहते छह गेंद पहले जीत लिया। मैन ऑफ द मैच बाएं हाथ के बल्लेबाज लैथम और दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज टेलर ने चौथे विकेट के लिए 200 रन जोड़े।

यह भारतीय धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। लैथम 102 गेंदों पर आठ चौकों व दो छक्कों की मदद से 103 रन बनाकर नाबाद लौटे। टेलर 100 गेंदों पर आठ चौकों की बदौलत 95 रन पर आउट हुए।

अब हम देखते हैं भारतीय धरती पर भारत के विरुद्ध वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए की गई 5 सबसे बड़ी साझेदारियां :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एंड्रयू हॉल-ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका)

कब : 25 नवंबर 2005
कहां : कोलकाता
साझेदारी : पहले विकेट के लिए नाबाद 189 रन
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 85 गेंदों पहले 10 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली

तिलकरत्ने दिलशान-उपुल थरंगा (श्रीलंका)

कब : 15 दिसंबर 2009
कहां : राजकोट
साझेदारी : पहले विकेट के लिए 188 रन
नतीजा : भारत 3 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली

मार्टिन क्रोव-स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड)

कब : 15 नवंबर 1995
कहां : जमशेदपुर
साझेदारी : तीसरे विकेट के लिए नाबाद 171 रन
नतीजा : न्यूजीलैंड 19 गेंदों पहले 8 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5

इयान बेल-एंड्रयू स्ट्रॉस (इंग्लैंड)

कब : 27 फरवरी 2011
कहां : बेंगलुरू
साझेदारी : तीसरे विकेट के लिए 170 रन
नतीजा : टाई


ये भी पढ़ें - वर्ष 2017 में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने एल्गर, ये हैं...

गोर्डन ग्रीनिज-फिल सिमंस (वेस्टइंडीज)

कब : 25 जनवरी 1988
कहां : तिरुवनंतपुरम
साझेदारी : पहले विकेट के लिए 164 रन
नतीजा : वेस्टइंडीज 13 गेंदों पहले 9 विकेट से जीता

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....