हल्दी में समाएं लाभकारी गुण

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 23 अक्टूबर 2017, 3:54 PM (IST)

हल्दी ‘टर्मरकि’ भारतीय वनस्पति है। आयुर्वेद में हल्दी को एक महत्वपूर्ण औषधि कहा गया है। हल्दी का भारतीय रसोई में इसका महत्वपूर्ण स्थान है और धार्मिक रूप से इसको बहुत शुभ समझा जाता है। विवाह में तो हल्दी की रसम का अपना एक विशेष महत्व है। हल्दी और दूध दोनों हीं हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है। हल्दी और गर्म दूध दोनों को मिलाकर पिया जाए, तो इसके और भी ज्यादा फायदे हैं, हरदिन हल्दी और दूध पीकर आप कई बीमारियों और संक्रमणों से बच सकते हैं।

हल्दी में विटामिन, खनिजलवण, प्रोटीन, वसा आदि सभी कुछ होता है, हल्दी में पाया जानेवाला करक्यूमिन नामक पीला तत्व दिमागी संतुलन को बनाए रखने में कारगर होता है। हल्दी सभी आवश्यक पोषक व रायायनिक तत्वों से परिपूर्ण है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ठंड के मौसम में अक्सर लोगों कहते है कि आज बदनदर्द या सिरदर्द है। तो रोजाना आप हल्दी चूर्ण को दूध के साथ लेने से राहत मिलती है।

ये भी पढ़ें - कुछ राज जिनकों आप दफन कर लें सीने में नहीं तो...

खांसी से निजात पाने के लिए हल्दी की एक छोटी-सी गांठ मुंह में रखकर चूसें। इससे कुछ ही दिनों खांसी से राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें - क्या आप जानते हैं नारियल तेल के चमत्कारी लाभ को

यदि आपको सर्दी और जुकाम से नाक बंद हो जाती हो तो हल्दी, शहद और काली मिर्चा को मिलाकर सेवन करें और कुछ ही दिनों में फर्क पाएं।

ये भी पढ़ें - कैसे करें किसी अनजान लडकी से बात, अपनाएं ये टिप्स

आंखों में दर्द हो, तो पानी में हल्दी डालकर गरम कर लें और ठंडी हो जाने पर छानकर उस पानी से आंखें धोएं।

ये भी पढ़ें - प्यार में कुछ एक दूसरे को ऐसे बुलाते है लव बर्ड्स