गुजरात चुनाव: कांग्रेस में शामिल हुए अल्पेश ठाकोर, राहुल ने कराया मुंह मीठा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 23 अक्टूबर 2017, 3:46 PM (IST)

गांधीनगर। गुजरात चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात दौरे पर पहुंचे। राहुल गांधी ने गांधीनगर में ओबीसी की नवर्सजन गुजरात जनादेश रैली में हिस्सा लिया। इस अवसर पर ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर कांग्रेस में शामिल हुए। मंच पर राहुल गांधी, अल्पेश ठाकोर और अशोक गहलोत मौजूद थे। राहुल गांधी की मौजूदगी में अल्पेश ठाकोर कांग्रेस में शामिल हुए। राहुल गांधी ने अल्पेश ठाकोर को मिठाई खिलाई। वहीं सुबह जब राहुल गांधी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे तो अल्पेश ठाकोर ने उनका स्वागत किया। ज्ञातव्य है कि इससे पहले भी अल्पेश 2009 से 2012 तक कांग्रेस के ही साथ थे। अल्पेश का परिवार कांग्रेस से जुडा हुआ था। अल्पेश के पिता खोडाजी ठाकोर कांग्रेस के पुराने नेता रहे हैं। अभी वे अहमदाबाद के ग्रामीण जिला अध्यक्ष हैं।

वहीं अल्पेश ने गुजरात की राजनीति में अपना एक मुकाम बनाया है। हार्दिक पटेल के बाद अल्पेश गुजरात में सबसे चर्चित नेता रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवानी को भी इस रैली में शामिल होने की दावत दी थी। जिग्नेश मेवाणी इससे पहले भी कांग्रेस में शामिल होने के संकेत दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हांलांकि उन्होंने कहा था कि वे अन्य दलित संगठनों से बातचीत करने के बाद ही कांग्रेस में शामिल होने पर फैसला करेंगे। वहीं उन्होंने कहा था कि यह तय है कि वर्तमान बीजेपी सरकार को सत्ता से हटाना जरूरी है। वहीं पहले संभावना जताई जा रही थी कि पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल से भी राहुल गांधी मुलाकात कर सकते हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पटेल ने आज राहुल गांधी से मुलाकात करने से इंकार कर दिया।

ये भी पढ़ें - यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी