5वीं बार भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ हुआ ऐसा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 23 अक्टूबर 2017, 3:34 PM (IST)

नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद भारत की रन मशीन दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली रविवार को वनडे क्रिकेट का 31वां शतक जडऩे में सफल रहे। कोहली ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में 121 रन बनाए। 200वां वनडे खेल रहे कोहली की 125 गेंदों की पारी में नौ चौके और दो छक्के शुमार रहे।

हालांकि भारत यह मैच 6 गेंद पहले 6 विकेट से हार गया। कोहली अब वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोडक़र दूसरे स्थान पर आ गए हैं। अब सिर्फ सचिन (49 शतक) ही उनसे आगे हैं। यह कोहली के वनडे करिअर का 5वां ऐसा शतक रहा, जिसमें टीम इंडिया को हार का मुंह का देखना पड़ा।

28 वर्षीय कोहली के अब 200 वनडे में 55.55 के औसत व 91.54 के स्ट्राइक रेट के साथ 8888 रन हो गए हैं। वे 31 शतक के साथ 45 अर्धशतक भी लगा चुके हैं और टॉप स्कोर 183 रन है। कोहली ने इसके अलावा 60 टेस्ट और 52 टी20 मैच खेले हैं।

अब हम नजर डालेंगे विराट कोहली की वनडे में उन 5 सबसे बड़ी पारियों पर, जिनमें भारत को मिली हार :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब : 19 जनवरी 2014
कहां : नेपियर
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
पारी का विवरण : 123 रन, 111 गेंद, 11 चौके, 2 छक्के
नतीजा : भारत 24 रन से हारा


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

2

कब : 17 जनवरी 2016
कहां : मेलबोर्न
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 117 रन, 117 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के
नतीजा : भारत 7 गेंद पहले 3 विकेट से हारा


ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...

3

कब : 16 सितंबर 2011
कहां : कार्डिफ
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 107 रन , 93 गेंद, 9 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 10 गेंद पहले 6 विकेट से हारा


ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...

4

कब : 20 जनवरी 2016
कहां : कैनबरा
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 106 रन, 92 गेंद, 11 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 25 रन से हारा


ये भी पढ़ें - 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां

5

कब : 24 नवंबर 2013
कहां : विशाखापट्टनम
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : 99 रन, 100 गेंद, 9 चौके
नतीजा : भारत 3 गेंद पहले 2 विकेट से हारा

ये भी पढ़ें - 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां