डेनमार्क ओपन खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने किदांबी श्रीकांत

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 22 अक्टूबर 2017, 10:21 PM (IST)

ओडेंसे (डेनमार्क)। भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने रविवार को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में श्रीकांत ने दक्षिण कोरिया के ली ह्यून को मात देकर खिताबी जीत हासिल की।

आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी श्रीकांत ने शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को मात देकर बड़ा उलटफेर करते हुए फाइनल में प्रवेश करने वाले वाले ह्यून को 25 मिनट के भीतर सीधे गमों में 21-10, 21-5 से मात दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

श्रीकांत ने पहली बार अपने करियर में डेनमार्क ओपन का खिताब जीता। हालांकि, वह इस टूर्नामेंट को जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले 1979 और 1980 में दिग्गज खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण ने इस टूर्नामेंट को जीता था।

ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...