सौरव गांगुली ने 2019 विश्व कप के लिए एमएस धोनी को लेकर कहा...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 22 अक्टूबर 2017, 12:28 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड की मेजबानी कर रही है। टीम इंडिया एक के बाद एक छह वनडे सीरीज जीत चुकी है और क्रिकेट के इस फॉर्मेट में तगड़ी फॉर्म में है। भारत अभी से वर्ष 2019 में इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप की तैयारियों में जुट गया है। इसी के चलते रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज गेंदबाजों को आराम देकर कुलदीप यादव व युजवेंद्र चहल जैसे युवा स्पिनर्स को आजमाया जा रहा है।

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका को लेकर भी समय-समय पर सवाल उठते रहते हैं। धोनी की फॉर्म और फिटनेस उतनी बढिय़ा नहीं है, जितनी कुछ सालों पहले थी। इस बीच, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने धोनी के विश्व कप में खेलने को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि धोनी टीम का सर्वश्रेष्ठ हिस्सा हैं और कोहली भी यही चाहते हैं।

धोनी 36 के हो गए हैं और वे अब वैसे खिलाड़ी नहीं रहे, जिन्हें हमनें वर्ष 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ देखा था। हालांकि इसके बाद भी वे पूरी तरह से अलग खिलाड़ी हैं। कोहली को उनसे सिर्फ विकेटकीपर की ही नहीं बल्कि लीडर के रूप में मिलने वाली मदद की भी जरूरत है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

धोनी रूढ़ीवादी नहीं बल्कि आपको जिस तरह के सफल खिलाड़ी की जरूरत होती है वे हैं। उन्होंने समय के साथ अपनी कला को सीख लिया, लेकिन इसके साथ ही आपको विकेटकीपर रिद्धिमान साहा पर भी बराबर की नजर रखनी होगी। साहा विकेटकीपिंग के मामले में धोनी से भी बेहतर हैं। साहा मौजूदा दौर में देश के सबसे अच्छे विकेटकीपर हैं।

वे भारत के लिए नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी करते हैं तो हमें उन पर नजर रखनी होगी। उल्लेखनीय है कि धोनी के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद साहा इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के नियमित सदस्य बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...