राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मियों के वेतन पर 4 साल में 155.4 करोड़ खर्च

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2017, 2:04 PM (IST)

लखनऊ। पिछले चार साल में राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के वेतन पर 155.4 करोड़ रुपये का खर्च आया है। इसमें वित्तीय वर्ष 2014-15 में 38.17 करोड़ रुपये, 2015-16 में 41.77 करोड़ रुपये, 2016-17 में 48.35 करोड़ रुपये तथा 2017-18 में अब तक 27.11 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार, इन चार वर्षो में राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मियों के मूवमेंट के लिए लगी गाड़ियों के रखरखाव में 64.9 लाख रुपये का व्यय आया है। इसमें 2014-15 में 15.5 लाख रुपये, 2015-16 में 20 लाख रुपये, 2016-17 में 21.8 लाख रुपये तथा 2017-18 में अब तक 7.5 लाख रुपये खर्च हुए हैं। इसमें इन गाड़ियों के ईंधन पर हुआ खर्च शामिल नहीं है, क्योंकि वह सरकारी पेट्रोल पंप से प्राप्त होता है।

नूतन ने बताया कि डीसीपी, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली ने जीवन तथा शारीरिक सुरक्षा को खतरा होने के आधार पर राष्ट्रपति के साथ लगे सुरक्षाकर्मियों की कुल संख्या तथा उन सुरक्षाकर्मियों के मूवमेंट के लिए लगाए गए गाड़ियों की संख्या देने से मना कर दिया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे