डेेंगू की चपेट में आने से हो चुकी है छात्रा और फायर अफसर समेत पांच की मौत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2017, 12:55 PM (IST)

कोटा। शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढता जा रहा है। एक बार में फिर डेंगू की चपेट में आने से 24 घंटे में ही पांच रोगियो की मौत हो गई। लेकिन अस्पताल के लाख दावे में अभी तक फैल ही साबित हा रहे है। साधारण डेगूं के बाद बुखार और शॉक सिन्ड्रोम के अलावा डेगुं से रोगियो के शरीर में अन्य कॉम्पिलेक्शन पैदा हो रहे हैं साथ ही डेंगू वापस मरीजो पर अटेक कर रहा है। आज डेंगू से ग्रसित 15 वर्षीय हिमांशु ओर उषा की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
वहीं बुधवार को फायरमेन कर्मचारी, स्कूल की छात्रा की भी डेंगू से मौत हो गई थी। ऐसे में पिछले 24 घंटे में डेंगू से पांच रोगियों की मौत के बाद चिकित्सा विभाग में हडकंप मचा हुआ है। डेंगू के घातक डंक ने इस सीजन में करीब एक हजार मरीजो को चपेट में लिया जिसमें से मरने वालो का भयानक आंकडा 41 तक पहुच गया है। डेंगू के चलते एमबीएस सहित कई अस्पतालो में मरीजो की लम्बी कतारे देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे