पीएम मोदी आज करेंगे केदारनाथ धाम के दर्शन, कई पुननिर्माण परियोजनाओं..

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2017, 09:13 AM (IST)

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केदारनाथ जाएंगे। केदारपुरी में पीएम मोदी कई पुननिर्माण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी केदारनाथ में पूजा अर्चना भी करेंगे। ज्ञातव्य है कि पीएम मोदी 6 माह में दूसरी बार केदारनाथ धाम जा रहे हैं। पीएम मोदी की यात्रा के अगले ही दिन केदरनाथ मंदिर सर्दियों के लिए बंद हो जाएगा।

पीएम मोदी केदारपुरी में जिन पुननिर्माण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उसमें आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि का नवीकरण भी शामिल है। ज्ञातव्य है कि यहां 2013 में विनाशकारी बाढ आई थी। इस बाढ में आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि भी तबाह हो गई थी। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी केदारनाथ मंदिर के पास एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पीएम मोदी की यात्रा के मद्देनजर यहां सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गई है। पुनर्निर्माण परियोजनाओं की श्रृंखला की आधारशीला रखने में तकरीबन दो घंटे लगाएंगे। केदारनाथ को प्रधानमंत्री की यात्रा और दिवाली के मद्देनजर फूलों और लाइटों से सजाया गया है और त्यौहार मनाने के लिए कई पुजारियों ने घर नहीं जाने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें - यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख