महिला ने दिया ऐसे बच्चे को जन्म, देखकर हर कोई भौचक्का

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 अक्टूबर 2017, 1:04 PM (IST)

वियतनाम। पैदा होने पर बच्चे का वजन अगर ज्यादा हो तो आमतौर पर इसे अच्छा स्वास्थ्य की निशानी माना जाता है। लेकिन वियतनाम में एक महिला एक बच्चे को जन्म दिया है जिसका वजन जानकर डॉक्टर सहित हर कोई हैरान है। इस बच्चे को वजन 7.1 किलोग्राम (15.7 पौंड) है, जो इस दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश में अब तक जन्मे सबसे भारी बच्चों में से एक है। उत्तरी विन फुक प्रांत में अपने माता-पिता को खुश के साथ-साथ भौंचक्का कर देने वाले इस बालक का जन्म शनिवार को हुआ।

बच्चे के पिता ट्रान वान कुआन ने बताया, जब डॉक्टर ने कहा कि मेरा बच्चा 7.1 किलोग्राम का है, हममें से किसी को भी यकीन नहीं हुआ... वैसे, डॉक्टरों ने बच्चे के जन्म से पहले ही उसकी मां गुयेन किम लीन को बता दिया था कि बच्चे का वजऩ लगभग पांच किलोग्राम रहेगा, लेकिन उन्होंने भी सात किलोग्राम के बच्चे की कल्पना नहीं की थी। बच्चे के वजऩ की पुष्टि करने के लिए जब डॉक्टर इस बच्चे को मां के पास उसके कमरे में लेकर आए, उसका वजऩ दोबारा तोला गया, और पुष्टि हो गई। ट्रान वान कुआन ने कहा, वह कुछ कपड़े पहने हुए था, और उसका वजऩ 7.2 किलोग्राम आया, सो, हमारा मानना है कि जब उसका जन्म हुआ, वह कुछ हल्का रहा होगा...।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अस्पताल के स्टाफ ने समाचार एजेंसी एएफपी से बच्चे के वजऩ की पुष्टि की, लेकिन कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। बच्चे के परिवार ने उसका नाम ट्रान टिएन कुओक रखा है, और उसके पिता ट्रान वान कुआन ने कहा कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ तथा सानन्द हैं। वियतनाम में इससे पहले सबसे ज़्यादा वजनी बच्चे का जन्म वर्ष 2008 में हुआ था, जब मध्य गिया लाई प्रांत में एक महिला ने लगभग सात किलोग्राम की बच्ची को जन्म दिया था। वैसे, गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक दुनिया में सबसे ज़्यादा वजऩ वाले बच्चे का जन्म वर्ष 1955 में इटली के एवर्सा में हुआ था, जिसका वजऩ 10.2 किलोग्राम था।

ये भी पढ़ें - कैसे बनते हैं आसाराम और राधे मां जैसे ढोंगी भगवान