दानुष्का गुनाथीलका को राहत, अब 5 मैच के प्रतिबंध के बजाय...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 अक्टूबर 2017, 12:50 PM (IST)

कोलंबो। श्रीलंकाई बल्लेबाज दानुष्का गुनाथीलका पर पांच वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाया हुआ है। हालांकि, इस प्रतिबंध को दो मैचों के लिए हटा दिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) की कार्यकारी समिति ने कोलंबो में एक बैठक के बाद इसका फैसला लिया। सिंहलीज स्पोट्र्स क्लब ने खिलाड़ी की ओर से अपील की थी, जिसके बाद कार्यकारी समिति द्वारा यह फैसला सुनाया गया है।

गुनाथीलका पर इस माह की शुरुआत पर पांच मैचों का प्रतिबंध लगाया गया था। इस प्रतिबंध के कारण पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में गुनाथीलका को श्रीलंका टीम में शामिल नहीं किया गया था। गुनाथीलका ने एक प्रशिक्षण सत्र मिस कर दिया था। इसके अलावा भारत के खिलाफ हाल ही संपन्न सीरीज के दौरान भी प्रशिक्षण के दौरान उनका व्यवहार सही नहीं पाया गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गुनाथीलका का इस साल वनडे में 42.41 का औसत है। गुनाथीलका ने जून में जिम्बाब्वे के खिलाफ आयोजित सीरीज में तीन अर्धशतक और करिअर का एकमात्र शतक लगाया था। हालांकि श्रीलंका यह सीरीज 2-3 से हार गया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज 26 वर्षीय दानुष्का ने एक टेस्ट, 28 वनडे और पांच टी20 मैच खेले हैं।

ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...