घर-घर कचरा संग्रहण वाहनों को मंत्री-विधायक ने झंडी दिखाकर किया रवाना

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 अक्टूबर 2017, 08:59 AM (IST)

बूंदी। नगर परिषद द्वारा सर्किट हाउस में घर घर कचरा संग्रहण 10 ऑटो टिपर का प्रभारी मंत्री श्रीचंद कृपलानी व विधायक अशोक डोगरा ने फीता काट व हरी झंडी दिखाकर ओटो को रवाना किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कृपलानी ने अपने संबोधन में कहा कि यह ऑटो टिपर घर घर जाकर कचरे का संग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद को जो भी संसाधन चाहिए वह मैं देने को तैयार हूं। नगर परिषद के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

सभापति महोदय ने महावीर मोदी ने कहा कि घर घर कचरा संग्रहण के लिए 10 ऑटो टिपर का आज से विधिवत रूप से शुभारंभ हो गया है। अब यह ओटो शहर के प्रत्येक वार्डों में जाएंगे और घर का कचरा संग्रहण करेंगे इन ओटो में साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई है। जिससे जनता को यह पता चल सकेगा कि कचरे का ओटो गली में आ गया है। इस ओटो में गिला व सूखा कचरा संग्रहण किया जाएगा।

प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महिपत सिंह हाडा केशोरायपाटन प्रधान प्रशांत मीणा पार्षद योगेंद्र जैन हरिओम मेघवंशी संजय भूटानी प्रेम प्रकाश जांगिड़ हरिप्रसाद बेरवा अब्दुल रईस मोहन कराड शहर महामंत्री अनिल शर्मा उपाध्यक्ष महावीर जैन महावीर खंगार अंचल राठौर सफाई निरीक्षक सुरेश तंबोली सुरेंद्र तंबोली सफाई प्रभारी राजेंद्र हाडा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे