रात में जगमगाया जयपुर, रोशनी में खिल उठे जयपुर के बाजार, देखें तस्वीरें...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017, 11:21 PM (IST)

जयपुर। दीपोत्सव के तहत धनतेरस को जयपुर के बाजारों में की गई सजावट का विधिवत शुभारंभ होने के साथ ही बाजार जगमगा उठे। जैसे ही सजावट का स्विच ऑन हुआ, सभी बाजार आकर्षक रोशनी से नहा उठे। रोशनी देखने के लिए उमड़े परकोटा क्षेत्र के लोगों के अलावा बाहरी इलाकों से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे। सभी ने देर रात तक रोशनी को निहारा।

शहर का हृदय स्थली अजमेरी गेट, एमआई रोड, पांच बत्ती चौराहा सहित सभी बाजारों में आकर्षक सजावट की गई। इसके अलावा सभी सरकारी इमारतों और हैरिटेज इमारतों पर आकर्षक रोशनी की गई। शहर के बड़ी चौपड व छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, चांदपोल बाजार, वैशाली नगर, राजापार्क बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार, इंदिरा बाजार, संजय बाजार, जयंती बाजार, खजाने वालों का रास्ता, हवामहल बाजार, किशनपोल बाजार, गणगौरी बाजार, जौहरी बाजार, गोपालजी का रास्ता, हल्दियों का रास्ता, चौड़ा रास्ता, ब्रह्मपुरी बाजार, सर्वानंद मार्केट, मध्यमार्ग स्थित पालिका बाजार, कालवाड़ रोड बाजार, खातीपुरा, झोटवाड़ा बाजार, बरकत नगर सहित कई बाजार रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर हो उठे।


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - राजस्थान के इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक....


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - यहां नागमणि से होता है सर्प दंश का इलाज!

यह भी पढ़े : इस पत्थर से दही जमाते हैं गांव के लोग