क्रिकेटर श्रीसंत को लगा तगड़ा झटका, केरल हाईकोर्ट ने बहाल किया बैन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017, 8:03 PM (IST)

कोच्चि। क्रिकेटर एस. श्रीसंत की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। बीसीसीआई की याचिका पर केरल हाईकोर्ट ने मंगलवार को 2013 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध बहाल रखा है। कोर्ट के इस फैसले को श्रीसंत के लिए बड़े झटका माना जा रहा है।

गौरतलब है कि केरल हाईकोर्ट ने अगस्त महीने में श्रीसंत पर लगे बैन को हटा दिया था, जिसके खिलाफ बीसीसीआई ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। मंगलवार को कोर्ट ने बीसीसीआई की अपील को सही मानते हुए श्रीसंत पर लगे बैन को जारी रखने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें -
अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कोच्चि स्थिति केरल हाईकोर्ट की एक खंडपीठ ने कहा कि श्रीसंत को बीसीसीआई द्वारा आयोजित सभी क्रिकेट गतिविधियों से दूर रहना होगा।

ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद