सबसे बड़ी साझेदारी में तीसरे नंबर पर आई अमला-कॉक की जोड़ी, देखें....

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 अक्टूबर 2017, 4:54 PM (IST)

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक की सलामी जोड़ी ने रविवार को रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। अमला-कॉक ने किम्बर्ले में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में पहले विकेट के लिए नाबाद 282 रन की साझेदारी की। यह पहले विकेट के लिए वनडे इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

कॉक ने 145 गेंदों पर 21 चौकों व दो छक्कों के साथ नाबाद 168 रन ठोके, जबकि अमला 112 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 110 रन पर अविजित लौटे। 24 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉक ने 86 वनडे में 14 अर्धशतक व 13 अर्धशतक की मदद से 3687 रन बना लिए हैं। दूसरी ओर, 34 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज अमला के अब 157 वनडे में 33 अर्धशतक व 26 शतक की बदौलत 7296 रन हो गए हैं।

आईए अब नजर डालें वनडे में पहले विकेट के लिए की गई 5 और सबसे बड़ी साझेदारियां :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सनथ जयसूर्या-उपुल थरंगा (श्रीलंका)

कब : 1 जुलाई 2006
कहां : लीड्स
विरुद्ध : इंग्लैंड
साझेदारी : 286 रन


ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद

टिम हैड-डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)

कब : 26 जनवरी 2017
कहां : एडिलेड
विरुद्ध : पाकिस्तान
साझेदारी : 284 रन


ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...

तिलकरत्ने दिलशान-उपुल थरंगा (श्रीलंका)

कब : 10 मार्च 2011
कहां : पल्लेकेले
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
साझेदारी : 282 रन


ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद

ब्रेंडन मैकुलम-हामिश मार्शल

कब : 1 जुलाई 2008
कहां : एबेरदीन
विरुद्ध : आयरलैंड
साझेदारी : 274 रन


ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद

सौरव गांगुली-सचिन तेंदुलकर (भारत)

कब : 24 अक्टूबर 2001
कहां : पर्ल
विरुद्ध : केन्या
साझेदारी : 258 रन

ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली