इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में क्यों हारी ABVP, ये रहे 7 कारण

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 अक्टूबर 2017, 2:34 PM (IST)

अमरीष मनीष शुक्ल, इलाहाबाद। केन्द्रीय यूनिवर्सिटी इलाहाबाद में छात्रसंघ का चुनाव हारना एबीवीपी के बडा झटका माना जा रहा है। साथ ही एबीवीपी के समर्थन में रहने वाली बीजेपी के लिये बडा संकेत है, कि सबकुछ ठीक नहीं हैं । पहले जेएनयू फिर डीयू, राजस्थान और हैदराबाद यूनिवर्सिटी में एबीवीपी की साख गिरी है। उसका असर इलाहाबाद में भी देखने को मिला और एबीवीपी मात्र एक सीट पर सिमट गई । तनिक नजर घुमाई जाये तो पता चलता है कि छात्रसंघ के इस चुनाव में सूबे की योगी सरकार के मंत्री विधायक ने अपना पूरा जोर लगाया हुआ था। बावजूद इसके जीत नसीब नहीं हुई।

हमने कुछ कारणों की पड़ताल की और जाना कि आखिर एबीवीपी के हारने के पीछे क्या कारण हैं।
1 - टिकट बंटवारा
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के चुनाव में एबीवीपी के हारने के पीछे सबसे बडा कारण टिकट बंटवारे का है। यहां भी विधान सभा चुनाव की तकनीक अपनाई गई और बाहरियों को टिकट देकर दावेदारों को टिकट नहीं दिया गया। नतीजा दावेदार बागी हो गये। उनके साथ एबीवीपी का बड़ा धड़ा साथ हो लिया और एबीवीपी चुनाव हार गई ।
2 - विरोधी एकजुट, एबीवीपी बिखरी

छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की मुश्किल जादा इसलिये भी बढी। क्योंकि विरोधी एकजुट थे और खुद एबीवीपी बिखरी हुई थी। सपा ने इस चुनाव को मुख्य राजनीति से जोडने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। लेकिन समाजवादी छात्रसभा के विरोध में कोई प्रत्याशी नहीं रहा। जबकि एबीवीपी के विरोध में उसके अपने परमार व सूरज दुबे रहे।

एनएसयूआई ने तो माइंड गेम खेलते हुये एबीवीपी के बागी सूरज दुबे को टिकट देकर मैदान में उतार कर समाजवादी छात्रसभा की राह आसान कर दी।

वोटों की गिनती देखें तो अवनीश यादव को 3226 वोट मिले हैं।
जबकि बागी मृत्युंजय राव को 2674 मत प्राप्त हुए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की उम्मीदवार प्रियंका सिंह को 1588 मत व व सूरज कुमार दुबे को 466 मत । यानी एबीवीपी अगर बिखरती नहीं तो अकेले दम पर बड़े अंतर से जीत हासिल करती।
3- बीजेपी बनकर लड़ी एबीवीपी

इस चुनाव में एबीवीपी ने छात्रसंघ का चुनाव छात्रों की तरह लडने के बजाय बीजेपी की तरह लड़ा। यानी अपने मुद्दों को छोडकर बीजेपी के मौजूदा राजनीति मुद्दों पर बात करते रहे। यहां तक की भगवा पहनावा से लेकर नारों तक में प्रत्याशी बीजेपी को कापी करती रही। ऐसे में सरकार से रोजगार से लेकर विभिन्न विषयों पर नाराज़गी का सामना भी एबीवीपी को करना पडा। एबीवीपी अपने और बीजेपी के बीच के फर्क को नहीं समझा सकी।
3 - जमीन से नहीं लड़ा चुनाव

मुख्य राजनीति की जमीन छात्र राजनीति से अलग होती है यह बात एबीवीपी भूल गई। यही कारण था कि विधानसभा चुनाव में बागी नेताओ के खिलाफत में चुनाव लडने और न लडने पर गौर नहीं किया गया था। एबीवीपी ने कागज पर तो गणित की लेकिन यही नहीं देखा कि संगठन के बागीदूसरे दलों से मैदान में आये है। वैसे भी छात्रसंघ के चुनाव में एबीवीपी प्रत्याशी अतिआत्मविश्वास का शिकार रहे। विधायक, सांसद, मंत्री के साथ जुलूस में निकले और भौकाल तक ही सीमित रह गये। कैबिनेट मंत्री स्तर के नेता के साथ चलने से भारी भीड देखकर एबीवीपी मंत्रमुग्ध रही और जमीन पर नहीं उतर सकी। उसे अपनी जीत मोदी योगी लहर के जैसे दिखती रही।
4 - भाजपा का कन्नी काटना
छात्रसंघ के चुनाव में यह बार बार सामने आ रहा है कि एबीवीपी की जीत पर तो भाजपा जीत का सेहरा पहन लेती है। लेकिन हार पर सीधे कन्नी काट जाती है कि एबीवीपी उसका कोई धडा नहीं है। ऐसे में छात्रों ने सीधे सपा के राजनैतिक धडे वाले समाजवादी छात्रसभा पर भरोसा जताया ।
5 - सरकार ने हशिये पर डाला

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में इस वर्ष कयी मुद्दे आये।एबीवीपी ने उन्हे जन आंदोलन भी बनाया। लेकिन उसे मुकाम पर पहुंचाने में नाकामयाब रहे। कयी मौके ऐसे आये जब बीजेपी सरकार ने ही एबीवीपी के प्रदर्शन आंदोलन को हशिये पर डाल दिया। हास्टल खाली कराने का मुद्दा, फीस का मुद्दा, लाइब्रेरी को 24 घंटे खुलवाने, लाइब्रेरी से किताबों का इश्यू कराना, कुलपति की खिलाफत जैसे स्थानीय छात्रसंघ के मुद्दे रहे। जिस पर एबीवीपी खरी नहीं उतर सकी।एबीवीपी जमकर सरकार की खिलाफत में भी आवाज उठाई तो सरकार ने एबीवीपी के खिलाफ कडा रुख भी अपनाया।
6 - बागियों ने बनाया ताबूत

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की लुटिया अपनो ने डुबोयी। संगठन कयी धड़ों में बंट गया था। जिसमे बागी नेताओ ने एबीवीपी के खिलाफ मोर्चा खोला और आखिर में हार का ताबूत बनाने में सफल रहे।


इस बार एबीवीपी से मृत्युंजय राव परमार का टिकट लगभग फाइनल था। लेकिन टिकट योगी आदित्यनाथ का विरोध करने वाली प्रियंका सिंह को मिला। नतीजा आपके सामने है। प्रियंका तीसरे स्थान पर खिसक गई और निर्दलीय परमार बगैर संगठन के जीतते जीतते रह गये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे