जन्मदिन मुबारक हो हेमा मालिनी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 15 अक्टूबर 2017, 4:58 PM (IST)

हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी 69 साल की हो गई हैं। अभिनेत्री से लेकर सांसद तक और नृत्य समारोहों के मंच से लेकर छोटे पर्दे तक हेमा मालिनी हर जगह दर्शकों में चर्चा का विषय रही। तो आइये जानते हैं उनके जन्मदिन खास मौके पर हेमा की कुछ दिलचस्प बातें। महज चौदह साल की उम्र से हेमा के घर के दरवाजे पर फिल्म निर्माता दस्तक देने लगे थे। निर्माता-निर्देशक श्रीधर ने फोटो सेशन के लिए हेमा को साडी पहनाई। साडी इसलिए कि वे अपनी उम्र से बडी दिखाई दे सकें।

हेमा मालिनी की प्रारंभिक शिक्षा चेन्नई में हुई। इतिहास उनका पसंदीदा विषय रहा है। लेकिन वह अपनी 10वीं कक्षी की परीक्षा भी नहीं दे पाई क्योंकि उन्हें लगातर अभिनय के प्रस्ताव मिल रहे थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

घर में फिल्मी माहौल होने से हेमा मालिनी का रूझान भी फिल्मों की ओर ही था। ड्रीम गर्ल ने अपने चार दशक के फिल्मी कैरियर में लगभग 150 बेहतर काम किया।

ये भी पढ़ें - सलमान से पूछा गया-आपके अपने बच्चे कब होंगे? जानिए,क्या था जवाब

हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र के साथ बडे पर्दे पर जोडी खूब जमी। साल 1975 में प्रदर्शित फिल्म शोले में धर्मेन्द्र ने वीरू और हेमामालिनी ने बंसती का किरदार निभाया था और यह वीरू और बंसती खूब पसंद किया। शादी की हिंदी फिल्मों के हीमैन की उपाधि से संबोधित किए जाने वाले अभिनेता धर्मेन्द्र से। फिल्म "शोले" के बाद अभिनेता धर्मेन्द्र से हेमा ने शादी कर ली। धर्मेन्द्र शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे थे।
धर्म से हिन्दू होने के कारण धर्मेन्द्र अपनी पहली ब्याहता प्रकाश कौर के रहते तलाक दिए बिना दूसरी शादी नहीं कर सकते थे, इस कारण शादी करने के लिए धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी ने इस्लाम धर्म अपना लिया और इस्लामी रीति-रिवाज से शादी की। धर्मेन्द्र ने अपना नाम बदल कर दिलावर खान केवल किया जबकि हेमा मालिनी का नाम बदल कर आयशा किया गया। अपने समय में हेमामालिनी और धर्मेन्द्र की जोडी को दर्शकों ने सर्वाधिक सफलता दिलाई थी। इन दोनों ने बॉलीवुड के कई निर्माता-निर्देशकों के साथ लगातार काम किया।
इसमें शामिल थे निर्देशक रमेश सिप्पी जिन्होंने हेमा और धर्मेन्द्र के साथ सीता और गीता के अलावा शोले बनाई, प्रमेाद चवर्ती जुगून, आजाद, मां बनाई, निर्देशक रामानन्द सागर भी अपने समय में इस जोडी के बहुत बडे मुरीद थे। उन्होंने धर्मेन्द्र और हेमा के साथ चरस, बगावत जैसी फिल्में बनाई।

ये भी पढ़ें - आइये जानते हैं जैकलिन के बारे में कुछ खास

धर्मेन्द्र के साथ अपने प्रेम-संबंध के प्रति समर्पण का प्रमाण देकर हेमा ने उनकी दूसरी पत्नी बनना भी स्वीकार कर लिया। धर्मेन्द्र-हेमा की जोडी हिंदी फिल्मों के उन प्रेमी-युगलों की सूची में शामिल है जो फिल्मी पर्दे के साथ-साथ निजी जीवन में भी सफल रही हैं।

ये भी पढ़ें - संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप

हेमा मालिनी हिन्दी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। इन्होंने अपने फिल्म कैरियर की शुरूआत राज कपूर के साथ फिल्म सपनों का सौदागर से करी थी। हेमा मालिनी बॉलीवुड अभिनेत्री होने के साथ-साथ नृत्यांगना भी हैं। जिनमें सौंदर्य और अभिनेय का अनूठा संगम देखने को मिलता है। ड्रीर्म गर्ल ने कई सुपरहिट मूवीस में शानदार किरदार निभाये हैं। उनहें भरतनाट्यम, कुचीपुडी और ओडिसी में प्रशिक्षण प्राप्त है और वो देश-विदेश में स्टेज परफॉर्मेंस भी देती हैं।

ये भी पढ़ें - See Pics:इस फेमस स्टार के जुड़वा बच्चें हैं ये दोनों, क्या आपने पहचाना

घर में फिल्मी माहौल होने से हेमा मालिनी का रूझान भी फिल्मों की ओर ही था। ड्रीम गर्ल ने अपने चार दशक के फिल्मी कैरियर में लगभग 150 बेहतर काम किया।

ये भी पढ़ें - ऐश ने बॉलीवुड में पूरे किए 20 साल, 1994 से 2017 तक का सफरनामा

हेमा मालिनी फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए 1968 तक कढी मेहनत करनी पडी लेकिन उन्हें काम नहीं मिला। वह साल उनके सिने कैरियर का गोल्डन दौर साबित हुआ जब उन्हें सुप्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक और अभिनेता राजकपूर की फिल्म सपनों का सौदागर में पहली बार नायिका के रूप में काम करने का मौका मिला। मूवी के प्रचार के दौरान हेमा मालिनी को ड्रीम गर्ल, के रूप में प्रचारित किया गया। लेकिन शायद ड्रीम गर्ल का वक्त खराब होने की वजह से यह फिल्म टिकट खिडकी पर असफल रही। अभिनेत्री के रूप में हेमा मालिनी को दर्शकों ने पसंद कर लिया।

ये भी पढ़ें - अभिषेक ने ऐश्वर्या को ऐसे किया था प्रपोज, तब मानी थी

कुछ स्पेशल फिल्में हैं जैसे-सीता और गीता, प्रेम नगर अमीर गरीब, अंधा काननू, रजिया सुल्तान, शोले, मीरा, त्रिशूल, कुदरत नसीब, क्रांति, महबूबा चरस, ड्रीर्म गर्ल, जमाई राजा, बागबान, वीर जारा आदि रहीं। 2004 में हेमा राजनीति में आई गईं। फिलहाल वो यूपी मथुरा से लोकसभा सांसद हैं।

ये भी पढ़ें - B. Spl: तो ये है किशोर कुमार के गीत ‘पांच रूपइया बारह...’ का राज