उदयपुर का बाघदड़ा नेचर पार्क अब बन गया मृगवन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017, 11:45 PM (IST)

जयपुर/उदयपुर। शहर से 20 किलोमीटर दूर वन विभाग की ओर से विकसित पर्यटन स्थल बाघदडा नेचर पार्क अब मृगवन बन गया है। शुक्रवार को गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने अपने 74वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर बाघदड़ा नेचर पार्क में चीतलों को प्राकृतिक आवास में रिलीज कर इसे मृगवन के रूप में विकसित करने का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा सहित वन विभाग के अधिकारी गण मौजूद थे।

74वें जन्मदिन पर लगाए 74 पौधे

गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने अपने 74वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पौधरोपण किया। इस अवसर पर अन्य अतिथियों एवं अधिकारियों ने विभिन्न प्रजाति के 74 पौधे लगाकर मृगवन के सौंदर्यीकरण में योगदान दिया। इस अवसर पर गृहमंत्री ने आमजन से अपने जन्मदिवस में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने का आह्वान किया। उन्होंने पौधे लगाकर उनके उचित संरक्षण की बात कही।

मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर ने बताया कि इसके प्राकृतिक पूर्व वैभव को लौटाने के लिए इसमें चीतल हिरण छोड़कर नई दिशा दी जा रही है। शहर के पास स्थित होने से इस नए विकसित मृगवन में पर्यटक आसानी से पहुंच सकते हैं। पूर्व में यहां चिंकारा, चोसिंगा व सांभर आदि शाकाहारी वन्यजीव पाए जाते थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे