मुद्रा योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की सबसे कामयाब योजना -राठौड़

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017, 6:32 PM (IST)

जयपुर । केन्द्रीय युवा मामले और खेल एवं सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन राठौड़ ने मुद्रा योजना को महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में अब तक की सबसे कामयाब योजना बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में इस योजना के तहत नौ करोड़ लोगों को चार लाख करोड़ रूपये के ऋण वितरित किये गये। इनमें से 80 प्रतिशत ऋण महिलाओं को दिये गये। कर्नल राठौड शुक्रवार को जयपुर के रामलीला मैदान में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति द्वारा आयोजित वित्तीय समावेशन एवं मुद्रा प्रोत्साहन अभियान के उदघाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना से न सिर्फ लाभार्थी स्वावलम्बी बने हैं बल्कि इससे कई अन्य लोगों को रोजगार मिला है।

केन्द्र सरकार द्वारा लोगों से किये गए वादों की याद दिलाते हुए युवा मामले और खेल मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार की सबसे बड़ी जंग भ्रष्टाचार के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि अकेले नकद लाभ हस्तांतरण योजना से 50 हजार करोड़ रूपये की हेराफेरी रूकी है। इसी तरह से गैस सब्सिडी सीधे खाते मे जाने से 14 हजार करोड़ रूपये की बचत हुई है। कर्नल राठौड़ ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार आधारभूत ढाँचे के विकास पर कुल बजट की 13 प्रतिशत राशि खर्च कर रही है जिसमें सड़क निर्माण प्रमुख है। उन्होंने कहा कि देश के विकास को सही दिशा देने के लिए युवा आबादी को मजबूत बनाना होगा। इसके लिए सरकार रोजगार के अवसर बढ़ाने के कार्य को प्राथमिकता दे रही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान सरकार के उद्योग मन्त्री राजपाल सिंह शेखावत ने बताया कि डिजिटल तकनीक से आर्थिक क्षेत्र में क्रांति आई है।
इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक एन. सी. उप्रेती ने बताया कि वित्तीय समावेशन की प्रक्रिया में आम लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिये देश भर में 2 से 17 अक्टूबर तक मुद्रा प्रोत्साहन शिविर लगाये जा रहे है। जयपुर में यह शिविर इसी कड़ी में आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि मुद्रा योजना के तहत लक्ष्य से 18 प्रतिशत अधिक ऋण बांटे गये हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस अवसर पर केन्द्रीय युवा मामले तथा खेल एवं सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन राठौड़ ने कुछ चुनिंदा लाभार्थियो को मुद्रा और स्टैण्ड-अप इंडिया के तहत ऋण के चैक और मंजूरी पत्र वितरित किये। साथ ही माईक्रो ए टी एम और सिंगल फिंगर प्रिन्ट स्कैनर भी प्रदान किये। शिविर में विभिन्न बैंकों तथा बीमा कम्पनियों द्वारा 40 स्टॉल्स लगाये गये, जिनके माध्यम से मुद्रा ऋण, स्टैण्ड अप और स्टार्ट अप इंडिया, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, भीम एप तथा वित्तीय समावेशन की अन्य योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई।

ये भी पढ़ें - वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!