फर्जी दस्तावेज से केसीसी उठाने के अभियुक्त न्यायिक अभिरक्षा में

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017, 5:22 PM (IST)

बारां। फर्जी दस्तावेज से केसीसी उठाने के आरोपियों को न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। थाना छबड़ा थानाधिकारी सुगन सिंह ने बताया कि जवाहर नगर झालावाड़ रोड बारां निवासी दिनेशचन्द गौतम ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके ताउजी कन्हैयालाल, भैरूंलाल निवासी खानपुर तथा पिताजी देवीशंकर शर्मा निवासी बारां के खाते की कुल 98 बीघा जमीन ग्राम ननावता तहसील अटरू में है। अज्ञात व्यक्तियों ने इस जमीन की नकलें निकलवाकर और आईसीसीआई बैंक छबड़ा के कर्मचारियों के जरिये फर्जी दस्तावेज तैयार कर 17 लाख रुपए की केसीसी उठा लिए। इस पर जांच अधिकारी उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने आरोपी गुलाब सिंह मीणा पुत्र श्रीकिशन निवासी नयागांव व लोकेश शर्मा पुत्र छीतरलाल निवासी ननावता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पुलिस तीसरे अभियुक्त ओम चौधरी को तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे