यातायात व्यवस्था चरमराई, घंटों तक बनी रहती है जाम की स्थिति

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017, 4:03 PM (IST)

करौली। जिला मुख्यालय होने के बाद भी यहां की यातायात व्यवस्थाओं मे कोई सुधार नहीं आ रहा हैं। शहर की यातायात व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं होने से आमजन की समस्याएं बढ़ती जा रही है । दीपावली का त्योहार नजदीक है, लेकिन यातायात को लेकर यातायात विभाग बिल्कुल भी सजग नहीं है। भारी वाहन टैम्पो परकोटे के अंदर बिना पुलिस के खौफ के अंदर प्रवेश कर जाते है जिसके चलते परकोटे के अंदर घण्टों जाम जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। चौराहे-तिराहे पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी अपने कार्य को ठीक से नहीं करते हैं तथा पान व चाय की दुकानों गपशप करते हैं ,जिसके चलते भारी वाहन पुलिस के खौफ को मन से निकाल आसानी से परकोटे मे प्रवेश कर जाते है तथा घण्टो जाम लगा देते है। जिसके चलते स्थानीय लोगों के साथ-साथ शहर मे दीपावली की खरीददारी के लिये आये लोग जाम मे फंसे रह जाते है। जिससे लोगों को जाम से निकलने के लिये खासी मशक्कत करनी पडती है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शहर का बडा़ बाजार, फूटाकोट, चौराहा, हिण्डौनगेट, अस्पताल के सामने, इत्यादि जगहों पर टैम्पो का जमावड़ा लगा रहता है जिससे आधा रास्ता इनसे रुक जाता है वहीं ट्रेफिक विभाग द्धारा शहर मे भारी वाहनो का प्रवेश बंद नहीं हो रहा है जिससे आमजन को भारी परेशान का सामना करना पडता हैं।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

यातायात व्यवस्था के बिगड़े हाल पर अतिरिक्त पुलिस अध्यक्ष राजेश यादव का कहना है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की जांच कराई जाएगी। भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी।यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाएगा, जहां पर अवैध रूप से वाहन खड़े रहते हैं उन पर रोक लगाई जाएगी।

ये भी पढ़ें - माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक....