राजसिको से खरीद के लिए स्टील फर्नीचर, पॉली बैग व त्रिपाल की दरें तय

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017, 3:23 PM (IST)

जयपुर। उद्योग आयुक्त कुंजी लाल मीणा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने आज राजसिको और खादी बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले स्टील फर्नीचर, कांटेदार तार, पॉलीथीन बैग और टैंट वं त्रिपाल की दरों का निर्धारण कर दिया है।

उद्योग आयुक्त कुंजी लाल मीणा ने बताया कि सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियमों के भाग 2 नियम 30 के क्रम में कमेटी द्वारा दरें तय कर दी है। उन्होंने बताया कि कोई भी सरकारी विभाग, राजकीय उपक्रम आदि निर्धारित दरों पर राजसिको के माध्यम से स्टील फर्नीचर, कांटेदार तार, पॉलीथीन बैग और टैंट वं त्रिपाल आदि की खरीद कर सकते हैं।

राजसिको द्वारा राज्य की सूक्ष्म एवं लघु इकाइयों के माध्यम से इन वस्तुओं की निर्धारित दरों पर आपूर्ति की जा सकती है। उन्होंने बताया कि राजकीय विभाग व उपक्रम आदि राजसिको से उपलब्ध बजट सीमा तक एवं खादी बोर्ड से 2 लाख रुपए तक के स्टील फर्नीचर सीधे ही बिना टैण्डर के खरीद कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जीएफएण्डआर में यह प्रावधान राज्य की एमएसई इकाइयों को बढ़ावा देने, गुणवत्ता पूर्ण वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए किया गया है।

आयुक्त उद्योग मीणा की अध्यक्ष्ता में आयोजित बैठक में वित्तीय सलाहकार अनुपमा शर्मा, अतिरिक्त निदेशक डीसी गुप्ता व पीके जैन, उप निदेशक एसएल पालीवाल, सहायक सचिव उद्योग बद्री प्रसाद मेरडवाल, राजसिको के महाप्रबंधक रवि अग्रवाल व खादी बोर्ड के अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि निर्धारित दरों पर राजसिको को क्रय आदेष देकर सीधे ही खरीद की जा सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे