पूर्व CM के पोते को पंजाब पुलिस में DSP पद ऑफर करने को हाईकोर्ट में चुनौती

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017, 2:48 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते गुरइकबाल सिंह को पंजाब पुलिस में डीएसपी का पद ऑफर किए जाने को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है।

खालड़ा मिशन ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य तरनतारन निवासी प्रवीण कुमार की तरफ से दाखिल याचिका में कहा गया कि अनुकंपा आधार पर नियुक्ति उन लोगों को दी जाती है जिनकी मौत के बाद परिवार की गुजर बसर के लिए कोई सहारा हो।

अब तक पुलिसकर्मी की मौत पर उनके परिवार में से ही अनुकंपा आधार पर नियुक्ति दी जाती रही है लेकिन मौजूदा मामले में एक बड़े राजनीतिक परिवार के सदस्य को पंजाब पुलिस में डीएसपी का पद दिया जा रहा है।

याचिका में कहा गया कि गुरइकबाल लुधियाना के सांसद रवनीत बिट्टू के छोटे भाई हैं और खन्ना के विधायक गुरकीरत के कजन हैं, ऐसे राजनीतिक शख्सियतों के परिवार को यदि अनुकंपा आधार पर इस तरह से नियुक्तियां दी जाएंगी तो यह गलत उदाहरण होगा।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने खुद गुरइकबाल को डीएसपी पद दिए जाने का प्रस्ताव रखा था। ऐसे में इस फैसले को खारिज किया जाए। हाईकोर्ट ने बुधवार को इस मामले पर प्राथमिक सुनवाई के बाद अगली सुनवाई 5 दिसंबर तय की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे