ठियोग सीट से चुनाव लड़ेंगे सीएम वीरभद्र, 20 नवंबर को नामांकन करेंगे दाखिल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017, 1:59 PM (IST)

शिमला। गुरूवार को चुनाव आयोग ने हिमाचल में चुनाव तारीख का ऐलान किया जिसके बाद आज यानि शुक्रवार को सीएम वीरभद्र सिंह ने एलान कर दिया है कि ठियोग विधानसभा से वह चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले वीरभद्र सिंह ने विधानसभा चुनाव शिमला ग्रामीण सीट से लड़ा था। लेकिन वीरभद्र सिंह ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो शिमला छोड़कर किसी भी सीट से चुनाव लड़ेंगे।
जानकरी के मुताबिक आगामी 20 अक्टूबर को सीएम वीरभद्र सिंह नामांकन दाखिल करेंगे। उसी दिन ठियोग विधानसभा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि इसके पहले वीरभद्र सिंह 6 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी मंडी रैली में साफ कर दिया है कि अगले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी की तरफ से वीरभद्र सिंह ही होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे