अमित शाह ने पहली बार तोडी बेटे के मामले पर चुप्पी, जानिए क्या कहा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017, 1:45 PM (IST)

अहमदाबाद। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पहली बार अपने बेटे पर लगे आरोपों पर चुप्पी तोडी। एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि जय शाह की कंपनी ने सरकार के साथ कोई कारोबार नहीं किया है और ना ही कोई सरकारी जमीन ली है ना ही कोई सरकारी ठेका। शाह ने कहा कि यह किसी भी तरह के भ्रष्टाचार का मामला नहीं है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि यदि कांग्रेस के पास इस मामले में कोई सबूत है तो वह उसे अदालत में पेश करे।

साथ ही उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 70 सालों में अब तक भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं। लेकिन क्या कभी उन्होंने मानहानि का केस दायर किया। शाह ने कहा कि मेरे बेटे ने खुद कोर्ट में जाकर 100 करोड की मानहानि का केस किया और पूरे मामले में जांच की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में कांग्रेस के पास कोई सबूत है तो सामने आए।
टर्नओवर और मुनाफे में अंतर होता है: शाह


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अमित शाह ने कहा कि जय की कंपनी कमोडिटीज एक्सपोर्ट टर्नओवर 5,000 रुपये से बढकर 80 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि टर्नओवर और मुनाफे में अंतर होता है। कंपनी कमोडिटीज के एक्सपोर्ट और इंपोर्ट का कारोबार करती है। इसलिए उसका इतना बडा टर्नओवर है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में कोर्ट में केस चल रहे हैं। इसके बावजूद कांग्रेस इन नेताओं पर कार्रवाई करने के बजाय बीजेपी पर गलत आरोप लगा रही है।

ये भी पढ़ें - जो भी यहां आया बन गया "पत्थर"