गुजरात पहुुंचे योगी, कहा- राहुल तो अमेठी का ही विकास नहीं कर पाए

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017, 11:26 AM (IST)

अहमाबाद। गुजरात में आगामी चुनावों को देखते हुए राज्य में बीजेपी और कांग्रेस की सरगर्मियां शुरू हो चुकी हैं। जहां पीएम मोदी बीते माह तीन बार गुजरात पहुंचे तो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी 9-11 अक्टूबर तक गुजरात दौरे पर थे। बीजेपी की ओर से गुजरात में गौरव यात्रा की जा रही है। बीजेपी की यह गौरव यात्रा 1 अक्टूबर को शुरू हुई थी। यह गौरव यात्रा 15 अक्टूबर तक चलेगी। 16 अक्टूबर को पीएम मोदी एक रैली कर इस गौरव यात्रा का समापन करेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज गौरव यात्रा में हिस्सा लेने के लिए गुजरात पहुंचे। योगी आज वलसाड में गुजरात गौरव यात्रा में शामिल हुए।

गुजरात के वलसाड जिले में योगी ने कहा कि राहुल गांधी तो अपने चुनाव क्षेत्र अमेठी तक का विकास नहीं कर पाए। कांग्रेस ने पैसे को विदेशों में भेजने का काम किया है। देश में विकास नरेंद्र मोदी की ही अगुआई में हो रहा है। माना जा रहा है कि गुजरात में बीजेपी ने योगी को स्टार प्रचारक के रूप में उतारने का मन बना लिया है। इस दौरान योगी कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे और इसके बाद नवसारी जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गुजरात दौरे के दूसरे दिन सूरत की चोरयासी विधानसभा में आदित्यनाथ की जनसभा है, अगले दिन योगी भुज का दौरा करेंगे। खबर है कि गुजरात में योगी 25 से 30 जनसभाएं कर सकते हैं। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में इसी वर्ष चुनाव होने हैं। गुरुवार को चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के चुनावों का तो ऐलान कर दिया लेकिन गुजरात के चुनावों की तारीख का ऐलान होना शेष है।

ये भी पढ़ें - क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!