केजरीवाल की आम आदमी कार की पूरी कहानी, डोनेट करने से चोरी होने तक

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017, 09:50 AM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद जिस कार की वजह से सुर्खियों में रहे वह कार गुरुवार को दिल्ली सचिवालय के बाहर से चोरी हो गई। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। ज्ञज्ञतव्य है कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने केे बाद पहली बार इसी कार से इसी कार से पहली बार ऑफिस पहुंचे थे। तब यह कार काफी सुर्खियों में रही। केजरीवाल इसे आम आदमी कार कहते थे। शुरू में तो केजरीवाल ही इस कार को उपयोग में लेते थे लेकिन इन दिनों एक आप कार्यकर्ता इस कार का उपयोग कर रहा था। उसने गुरुवार को दिल्ली सचिवालय के बाहर इस कार को खडा किया और कार चोरी हो गई।

सॉफ्ट इंजीनियर कुंदन शर्मा ने डोनेट की थी यह कार:
ज्ञातव्य है कि एक सॉफ्ट वेयर इंजीनियर कुंदन शर्मा ने जनवरी 2013 में केजरीवाल को यह कार उपहार में दी थी। कुंदन शर्मा लंदन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। वे अन्ना हजारे के आंदोलन व इंडिया अगेंस्ट करप्शन से जुडे रहे। कुंदन सोशल मीडिया पर अन्ना हजारे के आंदोलन के पक्ष में लिखते थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ईमेल कर की कार डोनेट करने की इच्छा:
लंदन में रह रहे कुंदन ने अपनी ब्लू वैगनआर कार डोनेट करने की सोची। कुंदन का घर दिल्ली के द्वारका में स्थित है। यह कार कुंदन की पत्नी श्रद्धा के नाम पर थी। इस बारे में कुंदन ने अरविंद केजरीवाल और दिलीप पांडे को ईमेल किया और कार डोनेट करने की इच्छा जताई। 1 जनवरी 2013 को कुंदन ने पहली बार अरविंद केजरीवाल से फोन पर बात की। फोन पर बातचीत कर सब तय होने के बाद 3 जनवरी 2013 को द्वारका स्थित कुंदन के घर से गाडी पिक कर ली गई।

ये भी पढ़ें - भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी

जब कुंदन ने इस कार को डोनेट किया था तो उन्हें पता नहीं था कि इस कार को केजरीवाल ही इस्तेमाल करेंगे। इस बात की जानकारी उन्हें एक न्यूज चैनल से हुई। जब उन्होंने यूट्यूब पर कार्यक्रम देखा तो केजरीवाल उसी कार में बैठकर पहुंचे थे। कुंदन की कार में डैशबोर्ड के ऊपर एक पेंडेट टंगा था। कुंदन के 6 साल के बेटे ने उस पेंडेट को पहचान लिया। कुंदन यह जानकार काफी खुश हुए थे कि उनकी डोनेट की हुई कार को केजरीवाल इस्तेमाल कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां