योगी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर, कई जनसभाओं को करेंगे संबोधित

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017, 09:16 AM (IST)

अहमाबाद। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से तीन दिनों से गुजरात दौरे पर है। योगी बीजेपी की गौरव यात्रा में शामिल होकर कई इलाके में पार्टी का प्रचार करेंगे। आपको बता दें कि एक अक्टूबर से शुरू हुई यह गुजरात गौरव यात्रा 15 अक्टूबर का खत्म हो रही है। 16 अक्टूबर को रैली कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गौरव यात्रा का समापन करेंगे।

योगी आदित्यनाथ आज वलसाड में गुजरात गौरव यात्रा में शामिल होंगे। इस दौरान योगी कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे और इसके बाद नवसारी जाएंगे। गुजरात दौरे के दूसरे दिन सूरत की चोरयासी विधानसभा में आदित्यनाथ की जनसभा है, अगले दिन योगी भुज का दौरा करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

माना जा रहा है कि गुजरात में बीजेपी ने योगी को स्टार प्रचारक के रूप में उतारने का मन बना लिया है। ख़बर है कि गुजरात में योगी 25 से 30 जनसभाएं कर सकते हैं, जिसकी शुरुआत अक्टूबर के आखिरी हफ़्ते से होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें - अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे