सेना भर्ती रैली 15 नवंबर से, रजिस्ट्रेशन 31 अक्टूबर तक

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017, 09:05 AM (IST)

कोटा। सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) कोटा की ओर से भीलवाड़ा के मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम में 15 से 26 नवंबर तक होने वाली सेना भर्ती रैली के लिए अब तक 19637 अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। आठ जिलों के लिए होने जा रही इस रैली में सबसे ज्यादा अजमेर के युवाओं ने पंजीयन कराया है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक चलेगी।

एआरओ कोटा के निदेशक कर्नल एपीएस पटवाल ने गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस में इस रैली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा रैली के लिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले 18 दिन में से 10 से 12 हजार पंजीयन और होंगे, इस तरह करीब 30 से 32 हजार युवा इस रैली में भाग लेंगे।

उन्होंने अभ्यर्थियों को सलाह दी कि वे ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं, लेकिन बेहतर यह रहे कि सभी 23 अक्टूबर तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। क्योंकि 24 अक्टूबर से एआरओ कोटा का स्टाफ नागौर में होने जा रही रैली में जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे